- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsखाटू नगरी में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम

खाटू नगरी में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम

- Advertisement -

सीकर. एकादशी पर बाबा श्याम khatushyamji के फाल्गुनी मेले के दौरान गुरुवार को खाटू नगरी में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। खाटू नरेश की महज एक झलक पाने के लिए भक्तों का रैला लगा हुआ है। मीलों का पैदल सफर तय करने के बाद श्याम बाबा के दर्शन से भक्तों के पैरों के छाले और थकान चंद मिनट में दूर हो रही है। नगर भ्रमण को निकले बाबा श्याम के रथ को छूने की श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। यात्रा के दौरान श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे व रंग गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। एकादशी के दिन बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। ————————–रात को दर्शन नहीं देंगे लखदातार कोरोना गाइडलाइन के चलते आगामी आदेशों तक रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक श्याम मंदिर बंद रहेगा। जो गत फाल्गुनी मेले में मंदिर के द्वार 72 घंटे से अनवरत खुले थे। मगर इस बार कोरोना के चलते पहली बार रात को मंदिर बंद होने से भक्तों में भी खासी मायूसी छाई हुई है। राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद पुलिस मुख्य बाजार में सख्ती दिखाती नजर आई। ———————-द्वादशी को चढ़ेगा सूरजगढ़ का निशान बाबा श्याम के शुक्रवार को द्वादशी के दिन सूरजगढ़ का निशान चढ़ाने के साथ ही मेले का समापन होगा। यह निशान सालभर तक बाबा श्याम के शिखर पर कायम रहता है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -