- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअनोखा निकाय... जहां वार्ड मेम्बर बनने के लिए सामने आए 25 फीसदी...

अनोखा निकाय… जहां वार्ड मेम्बर बनने के लिए सामने आए 25 फीसदी मजदूर!

- Advertisement -

सीकर. नगर पालिका चुनाव के लिए वार्डों में दावेदारों की स्थिति बिल्कुल साफ हो गई। 54 वार्डों के लिए 190 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। 190 दावेदारों में से इस बार 32 फीसदी गृहणी है। इसके अलावा 25 फीसदी दावेदारों ने अपना पेशा मजदूरी बताया है। इन सबके बीच 40 व्यापारी भी मैदान में डटे हुए है। राजस्थान पत्रिका ने नामांकन दाखिल के समय भरे शपथ पत्रों की पड़ताल की तो कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आई। जानकारी के अनुसार इस बार नगर पालिका चुनाव में 76 महिलाएं मैदान में है। इनमें से 61 महिलाएं गृहणी है। 49 उम्मीदवार मजदूर है, 40 उम्मीदवार व्यापारी है। इसके अलावा 22 उम्मीदवार ऐसे है जो बेरोजगार है। इस बार कई वकील भी चुनावी मैदान में जनता के सामने कठघरे में खड़े हुए है।
यह है स्थितिबेरोजगार 22गृहिणी 61लेबर 49व्यापारी 40वकील 03प्राइवेट नौकरी 06पेंशनर 01किसान 06ठेकेदार 02
उम्मीदवारों में 59 तो महज साक्षर हीफतेहपुर. निकाय चुनाव के लिए जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे मतदाताओं की मनुहार बढ़ रही है। 54 वार्डों के लिए 190 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए है। राज्य सरकार के द्वारा शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता खत्म करने के बाद इस बार शिक्षा का स्तर कम हो गया। पार्षद चुनाव में भाग्य आजमा रहे 31 फीसदी उम्मीदवार तो सिर्फ साक्षर ही है। 42 फीसदी उम्मीदवार 12 वीं से कम पढ़े हुए है। चुनावी चौसर सजने के बाद राजस्थान पत्रिका ने उम्मीदवारों की ओर से दिए हलफनामे के माध्यम से शिक्षा के स्तर की पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया कि महज 24 फीसदी उम्मीदवार ही ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट धारी है। जबकि पिछली बार यह तस्वीर पूरी अलग थी। राज्य सरकार की ओर से शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता लागू करने पर पढ़ी लिखी शहरी सरकार चुनी गई थी।
7 पोस्ट ग्रेजुएट तो 4 निरक्षर है मैदान मेंउम्मीदवारों में से सात उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट है। वार्ड नं 2 से निर्दलीय उम्मीदवार भरत, वार्ड नं 9 से कांग्रेस उम्मीदवार शबीना बानो, वार्ड न 10 से भाजपा उम्मीदवार निधी, वार्ड न 23 से निर्दलीय उम्मीदवार हर्षिता स्वामी, वार्ड न 48 से कांग्रेस प्रत्याशी छोटेलाल, वार्ड न 52 से निर्दलीय उम्मीदवार चन्द्र शेखर, वार्ड 55 से निर्दलीय उम्मीदवार शोयब खां पोस्ट ग्रेजुएट है। वहीं वार्ड नं 15 से निर्दलीय नजमा बानो, वार्ड न 17 से निर्दलीय रहमति बानो, वार्ड 33 से हाजरा, वार्ड 36 से सलमा निरक्षर है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -