- Advertisement -
HomeNewsबेरोजगारी की दर में करीब 200 फीसदी का इजाफा,हर चौथे भारतीय के...

बेरोजगारी की दर में करीब 200 फीसदी का इजाफा,हर चौथे भारतीय के पास काम नहीं

- Advertisement -

पंजाब में बेरोजगारी की दर महज 2.9 फीसदी ही है,जबकि छत्तीसगढ़ में 3.4 पर्सेंट है. तेलंगाना में 6.2 फीसदी है.दक्षिण भारतीय राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में हालात बेहद विपरीत देखने को मिले हैं.

देश में लॉकडाउन कोरोना के संकट से निपटने के लिए लागू किया गया है,लेकिन अब इसके चलते रोजगार पर भी मार पड़ने लगी है.अप्रैल महीने में देश में बेरोजगारी की दर में 14.8 फीसदी का इजाफा हुआ है.देश में बेरोजगारी की दर अब 23.5 फीसदी पहुंच गई है.सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के एक सर्वे में यह बात सामने आई है.मार्च के मुकाबले बेरोजगारी की दर में 200 फीसदी का इजाफा है.यही नहीं कुछ राज्यों का हाल यह है कि लगभग हर दूसरा आदमी बेरोजगारी की स्थिति में है.तमिलनाडु में बेरोजगारी की दर 49.8 फीसदी है,जबकि झारखंड में यह दर तेजी से बढ़ते हुए 49.8 पर्सेंट हुआ है. बिहार में यह आंकड़ा 46.6 फीसदी है.

हालांकि पंजाब में बेरोजगारी की दर महज 2.9 फीसदी ही है,जबकि छत्तीसगढ़ में 3.4 पर्सेंट है. तेलंगाना में 6.2 फीसदी है.दक्षिण भारतीय राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में हालात बेहद विपरीत देखने को मिले हैं.सूबे में बेरोजगारी की दर मार्च में महज 6.3 फीसदी ही थी,जो अप्रैल में बढ़कर 49.8 फीसदी हो गई.अब यदि बीते साल मई की बात करें तो तब यह 0.9 फीसदी ही थी. इस लिहाज से देखें तो बीते एक साल में तमिलनाडु में रोजगार के मामले में हालात काफी खराब हो गए हैं.

यही नहीं देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन से पहले ही मार्च महीने में बेरोजगारी 43 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी.मार्च महीने में बेरोजगारी दर (या अर्थव्यवस्था में बेरोजगार लोगों की हिस्सेदारी) 8.7 फीसदी थी,जो सितंबर 2016 के बाद से सबसे अधिक थी.इस साल जनवरी में यह दर 7.16 फीसदी थी.बता दें कि देश में कोरोना से निपटने के लिए 24 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है,जिसका 3 मई को आखिरी दिन है.हालांकि अभी लॉकडाउन को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

आपको बता दे कि देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35,365 हो गई है.पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हुई है.

अब तक 24 घंटे में होने वाली मौतों का यह आंकड़ा अधिकतम है.अगर कुल मौतों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक 1,152 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि,राहत की बात यह है कि 9,065 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं.गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने के मामले में लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा,अभी सही होने की दर 25.18 फीसदी है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दो हफ्ते पहले सही होने की दर 13 फीसदी थी.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में दो हफ्ते तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.ये दूसरी बार है जब देश में लॉकडाउन बढ़ाया गया है.अब ये लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा.केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे.वहीं हवाई,रेल और मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी.इसके अलावा शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल,जिम,क्लब सभी 17 मई तक बंद रहेंगे.इस ऐलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई थी.इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई अफसल मौजूद रहे.बताया जा रहा है कि इसी बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर अंतिम फैसला लिया गया.

बता दें कि देशभर के जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है.अब इस लॉकडाउन के बाद जोन के हिसाब से कुछ छूट भी दी जाएंगीं.रेड जोन को छोड़कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में ट्रांसपोर्टेशन आदि की कुछ छूट दी गई हैं.इससे पहले सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को घर लौटने की मंजूरी दे दी थी.वहीं अब राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए छात्रों को लाने के लिए किया जाएगा. शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई,जिसमें 1000 हजार से ज्यादा मजदूरों को घर भेजा गया.अब कई और राज्यों के लिए भी रेलवे ने ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़े : कांग्रेस के राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल का लॉकडाउन और लोकतंत्र को लेकर मोदी सरकार पर हमला

Thought of Nationराष्ट्र के विचार
The post बेरोजगारी की दर में करीब 200 फीसदी का इजाफा,हर चौथे भारतीय के पास काम नहीं appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -