- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना के दो नए मरीज मिले, पांच दिन बाद कल फिर होगा...

कोरोना के दो नए मरीज मिले, पांच दिन बाद कल फिर होगा वैक्सीनेशन

- Advertisement -

सीकर. वैक्सीन की कमी से पांच दिन पहले बंद हुआ कोविड वैक्सीनेशन जिले में मंगलवार को फिर शुरू होगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की 32 हजार डोज मिली है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में छह स्थानों पर 18+ व 45+ आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क के स्थित जनाना अस्पताल, श्री कल्याण स्कूल दो सेशन साइट, श्री कल्याण कॉलेज में एक सेशन साइट, चांदपोल गेट के पास स्थित गुलाबी देवी स्कूल और ऋषिकुल मार्ग स्थित श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इन सभी सेशन साइट पर 18+व 45+ आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
दो कोरोना पॉजिटिव मिलेइधर, जिले में सोमवार को भी कोरोना के दो नए मरीज मिले। जबकि पूर्व संक्रमित आठ मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 29 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले के लक्ष्मणगढ़ व श्रीमाधोपुर ब्लॉक में कोरोना के 1-1 नए मरीज मिले हैं। जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है। कोरोना की जांच के लिए सोमवार को जिलेभर में 1540 नए सैम्पल भी लिए गए।
30 हजार 956 पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 30 हजार 956 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। विभाग के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में ही जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 22 हजार 586 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 495 कोरोना संक्रमित रोगी मिले। वहीं 1 लाख 285 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि पिछले वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 79 हजार 527 सैम्पलों की जांच में 30 हजार 956 जने कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें से 30 हजार 592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -