- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबड़ी कार्रवाई: अवैध बजरी के छह ट्रक जब्त, सवालों में दो विभाग

बड़ी कार्रवाई: अवैध बजरी के छह ट्रक जब्त, सवालों में दो विभाग

- Advertisement -

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले की श्रीमाधोपुर पुलिस ने गुरुवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बजरी से भरे छह ट्रक जब्त किए हैं। जिन्हें सुबह- सुबह चुपके से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी ट्रकों को जब्त कर खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। घटना के बाद खनन व पुलिस विभाग फिर आरोपों व सवालों से घिर गए हैं।
गश्त के दौरान कार्रवाईअवैध बजरी परिवहन के खिलाफ श्रीमाधोपुर पुलिस ने कार्रवाई गश्त के दौरान की। ड्यूटी ऑफिसर महावीर सिंह ने बताया कि सुबह गश्त के दौरान वे टीम के साथ अनाज मंडी की तरफ गए थे। वापस लौटते समय सुब करीब छह बजे श्रीमाधोपुर बाईपास पर उन्हें एक के बाद एक बजरी से भरे छह ट्रक जाते दिखे। जिन्हें रुकवाकर ट्रक चालकों से पूछताछ की गई। इस पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और मौका पाकर भाग छूटे। जिसके बाद सभी ट्रकों को जब्त कर पुलिस थाने ले जाया गया। साथ ही खनिज विभाग को इसकी सूचना दे दी गई।
पचलंगी से जा रहे थे रींगस, सवालों में सिस्टमजानकारी के अनुसार बजरी के ट्रक झुंझुनूं के पचलंगी गांव से बजरी लेकर आए थे। जो रींगस जा रहे थे। अब चूंकि पचलंगी में पहले से अवैध खनन के मामले उजागर हो चुके हैं और रींगस में भी बजरी के ढेर लगे रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि पचलंगी में बजरी खनन से लेकर रींगस तक उनके परिवहन के बीच खनिज व पुलिस विभाग क्यों कार्रवाई नहीं करता? जबकि इस रास्ते में तो कई पुलिस थाने भी पड़ते हैं। मामले में दोनों विभाग मिलीभगत के आरोपों से भी घिर गए हैं।
पहले भी उजागर हो चुके हैं मामलेजिले में बजरी के अवैध खनन व परिवहन के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पचलंगी से लेकर रानोली तक की झुंझुनूं- सीकर के कई नदी क्षेत्रों से बजरी के अवैध खनन व परिवहन के केस उजागर हो चुके हैं। लेकिन, इनके खिलाफ कार्रवाई हमेशा सवालों में रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -