सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले की श्रीमाधोपुर पुलिस ने होटल में तोडफ़ोड़ कर हफ्ता वसूली के दो आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रीमाधोपुर के कल्याणपुरा की ढाणी लादूवाली निवासी बाबूलाल (27) पुत्र विद्याधर तथा कंचनपुर की ढाणी बाढ़ावाली निवासी कैलाश पुत्र (23) प्रभात राम है। जिन्हें बाईपास स्थित एक होटल पर हफ्ता वसूली व मारपीट के आरोप में श्रीमाधोपुर से दस्याब किया गया है। पुलिस दोनों से मामले में पूछताछ कर रही है।
तोडफ़ोड़ कर मांगी 10 से 20 हजार की हफ्ता वसूलीश्रीमाधोपुर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि पिछले महीने 27 अक्टूबर को श्रीमाधोपुर निवासी सागरमल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि उसका श्रीमाधोपुर में बाईपास रोड पर गुर्जर की थड़ी होटल है। जिस पर 26 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे बाबूलाल सामोता व कमलेश 8-10 अन्य बदमाशों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने होटल के अंदर घुसकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। पहले के एक मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाते हुए बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे। जिनमें से बाबूलाल ने उसके साथ हाथापाई की कोशिश की तो परिवादी ने उसे धक्का मारकर ढाबे से बाहर कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन, इसके आरोपी ढाबे के बाहर तोडफ़ोड़ करने लगे। उन्होंने पत्थरबाजी करते हुए ढाबे के शीशे, मटके, लाइट, वॉशबेसिन, पाइप लाइन व लोहे का जाल तोड़ते हुए शांति से ढाबा चलाने के लए 10 से 20 हजार रुपए का हफ्ता देने की बात कही। पुलिस को बताने व हफ्ता नहीं देने पर जिंदा नहीं छोडऩे की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बाबूलाल व कैलाश को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अवैध शराब बेचने पर गिरफ्तार इधर, दादिया थाना पुलिस ने भी मंगलवार को अवैध देशी शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। दादिया थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैरी स्टैंड पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। जिसे घेरा बनाकर पकड़ा तो उसके पास एक कट्टे में देशी शराब के 48 पव्वे मिले। इस पर पुलिस ने झुंझुनूं के नवलगढ़ कस्बे की ढाका की ढाणी निवासी विकास ढाका (22) पुत्र विद्याधर ढाका को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -