- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsट्रक व स्कूटी से भिड़ी बस, 13 से ज्यादा हताहत, 6 रैफर

ट्रक व स्कूटी से भिड़ी बस, 13 से ज्यादा हताहत, 6 रैफर

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के थोई इलाके में आज शाम एक रोडवेज बस आवारा पशु को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर ट्रक व स्कूटी से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला सहित बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जिनमें से गंभीर हालत होने पर छह जनों को जयपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार खेतड़ी डिपो की बस रावतभाटा से खेतड़ी तरफ जा रही थी। इसी दौरान थोई कस्बे में भृतहरी मंदिर के पास शाम करीब साढ़े सात बजे सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया। जिसे बचाने के फेर में रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पहले सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई। इसके बाद कांवट की तरफ से आ रही एक स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। हादसे में बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। स्कूटी सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें आसपास के लोगों ने थोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर छह जनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस थाने पहुंचाया। घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच भी शुरू की।
यह हुए घायलपुलिस के अनुसार जिन घायलों को जयपुर रैफर किया गया है उनमें थोई निवासी किरण देवी (45), चला निवासी विनोद(29), नीमकाथाना निवासी सुनीता (40), जयपुर निवासी निशा शर्मा (25), नीमकाथाना निवासी बाबूलाल(49), सिंघाना निवासी अनीता(25) शामिल है। बस में सवार बाकी यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से रवाना किया गया।
फतेहपुर में मिले 2 नए कोरोना पॉजीटिवसीकर. जिले में सोमवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले। फतेहपुर ब्लॉक के कोरोना पॉजिटिव का लक्षणों के आधार पर उपचार शुरू किया। एक भी कोरोना संक्रमित रिकवर नहीं हुआ। 16 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। 823 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत रही है। जिले में चार राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच की अनिवार्यता के कारण सांवली स्थित कोरोना जांच केन्द्र पर दिनभर युवाओं की भीड रही। कोविड जांच के लिए जिले में बनाई टीम और जांच सेंटर्स को गुपचुप हटा दिए जाने के कारण बेरोजगारों को कोविड जांच के लिए रुपए खर्च करने पडेंगे। चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैम्पल तो बढा दिए लेकिन मुख्यालय को छोडकर जिले में सैम्पलिंग लगभग बंद है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण की सटीक स्थिति सामने नहीं आ रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -