- Advertisement -
HomeNewsतीन लाख में निपटा मौताणा

तीन लाख में निपटा मौताणा

- Advertisement -

उदयपुर. कोटड़ा. कोटड़ा थाना क्षेत्र के लाम्बा हल्दू गांव में दो दिन विषाक्त खाने के बाद युवक की मौत (death)का मामला सोमवार देर शाम समझौता वार्ता के बाद तीन लाख(three laks) रुपए में निपट गया। दोनों पक्षों के बीच दो दिनों तक चली समझौता वार्ता देर शाम 3 लाख रुपए की सहमति (agreement)पर थम गई। साथ ही जाल के रूप में 25 हजार (twenty five thousand)रुपए नकद दिए गए। देर शाम तक दोनों पक्षो की ओर से आए पंचों के बीच लिखित समझौते (writen agreement)की प्रक्रिया (processing)जारी थी। अंधेरा हो जाने से शव (dead body)का पोस्टमार्टम (postmartem)नही हो पाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।यह था मामला
गौरतलब है कि लाम्बा हल्दू निवासी फतेहलाल (45) पुत्र भूइला ने शनिवार को कीटनाशी (poison)पी लिया था। तबीयत बिगडऩे से उसकी मौत (death)हो गयी थी। मौत का जिम्मेदार गांव के एक व्यक्ति को मानते हुए परिजनों ने शव उसी व्यक्ति के घर के पास लेकर रख दिया था। पुलिस ने शव कोटड़ा मुर्दाघर(mourchry) में रखवाया था तबसे दोनों पक्षो के बीच बातचीत चल रही थी। शुरुआती दौर में 12 लाख रुपए से शुरू हुई समझौता वार्ता मंगलवार देर शाम 3 लाख रुपए पर जाकर खत्म हुई।इनका कहना है
दोनों पक्षो के बीच समझाइश हो गई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।धनपत सिंह, थानाधिकारी, कोटड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -