- Advertisement -
HomeNewsभारी बारिश के बाद पूरे वेग से बह रही त्रिवेणी, अब छलकने...

भारी बारिश के बाद पूरे वेग से बह रही त्रिवेणी, अब छलकने की बारी ‘बीसलपुर‘ बांध की

- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। आज गुरूवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश ( Heavy Rain ) का दौर रहा। राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में काली घटाएं घिरी रही और जमकर बरसी। पानी से सडक़े लबालब हो गई। कई इलाकों में भारी मात्रा में पानी भर गया। वहीं कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी ( Triveni River ) अपने पूरे वेग के साथ बांध की झोली भर रही है। प्रदेश में लगातार बारिश से बांसवाड़ा के माही बांध ( Mahi Dam ) में जल आवक बने रहने पर बुधवार को 16 गेट खोले गए। बांध में 37500 क्यूसेक पानी की आवक के मुकाबले 35000 क्यूसेक छोड़ा गया। कोटा बैराज के 13 गेट खोल 5-5 फीट खोलकर 78 हजार क्यूसेक पानी की निकासी गई। ऐसे में प्रदेशवासियों की नजर अब बीसलपुर बांध के लबालब होकर छलकने पर है। सभी इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बीसलपुर बांध भी भर जाए। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक प्रदेश में मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त को हाड़ौती में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
पूरे वेग में त्रिवेणी नदी, बांध में आ रहा लगातार पानी ( Bisalpur Dam Water Level )बीसलपुर बांध ( Bisalpur Bandh ) में पानी की आवक लगातार जारी है। भीलवाड़ा में हुई जोरदार बारिश के बाद त्रिवेणी नदी अपने पूरे वेग के साथ बीसलपुर बांध को भरने का काम कर रही है। गुरूवार सुबह 8 बजे तक बांध का गेज 310.50 आरएल मीटर हो गया। त्रिवेणी अपने पूरे वेग के साथ 2.70 मीटर पर बह रही है।
राजस्थान में मानसून ( Monsoon ) की मेहरबानी के चलते कई बांध लबालब होकर छलक गए हैं। भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही भी मचा दी है। बूंदी के नैनवां क्षेत्र का कासपुरिया के निकट कच्चा नाला अवरुद्ध होने से कासपुरिया गांव में पानी घुस गया। जिससे 2 कच्चे मकान ढह गए। केशवरायाटन में बारिश का पानी तहसील उपखंड कार्यालय परिसर में घुस गया। वहीं राजधानी जयपुर में भी एक पुराना मकान गिर गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -