- Advertisement -
HomeNewsदुर्ग भ्रमण पर आए युवक की गोमुख कुण्ड में डूबने से हुई...

दुर्ग भ्रमण पर आए युवक की गोमुख कुण्ड में डूबने से हुई दर्दनाक मौत

- Advertisement -

चित्तौडग़ढ़ दुर्ग भ्रमण पर आए चुरू जिले के एक युवक की मंगलवार को नहाते वक्त गोमुख कुण्ड में डूबने से ( youth dies due to drowning in pond ) दर्दनाक मौत हो गई। सिविल डिफेंस चित्तौडग़ढ़ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत बाद शव को कुण्ड से बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार चुरू जिले के सरदार शहर थानान्तर्गत गोलसर गांव में रहने वाला आत्माराम (21) पुत्र दुल्हाराम शर्मा यहां सिटी पेट्रोल पम्प के पास एक निजी संस्थान में कृषि उत्पाद का प्रशिक्षण ले रहा था। मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे वह अपने साथ प्रशिक्षण ले रहे बांसवाड़ा जिले के झांझरवा कलां निवासी संतु पुत्र मन्नालाल मीणा, बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी निवासी जगदीश पुत्र खेताराम जाट आदि के साथ दुर्ग भ्रमण पर आया था।
 
साथी को बचाने के लिए चिल्लाए लेकिन सब भाग छूटे…
यहां पहुंचने के बाद आत्माराम अपने साथियों के साथ गोमुख कुण्ड में नहाने उतर गया। इसी दौरान वह पानी में डूबने लगा तो उसके साथी मदद के लिए चिल्लाए। उसको डूबता देख कुण्ड में नहा रहे कुछ अन्य युवक वहां से भाग छूटे।
एक घण्टे की मशक्कत के बाद मिला शव सूचना मिलने पर कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह सहित पुलिस जाप्ता व सिविल डिफेंस चित्तौडग़ढ़ की टीम के चेनाराम कीर, कैलाशचन्द्र वैष्णव, रतनलाल भोई, नारायण, रमेश, राजकुमार, मुकेश, हेमंत, सुरेश, पुष्कर व विक्रम मौके पर पहुंचे और कुण्ड में उतरकर तलाश शुरू की। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद इन गौताखोरों ने आत्माराम को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजन आएंगे तब होगा पोस्टमार्टम
कोतवाली पुलिस ने शव को सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के यहां पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
 
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता साया: तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -