- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatजयपुर से मुंबई की ट्रेनों का सवाई माधोपुर में नहीं बदलना होगा...

जयपुर से मुंबई की ट्रेनों का सवाई माधोपुर में नहीं बदलना होगा इंजन, 7 किमी बाईपास ट्रैक बिछाया जाएगा

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan. जयपुर | जयपुर से कोटा के रास्ते मुंबई की ट्रेनों को जल्द ही इंजन रिवर्स (दिशा बदलने) के चलते नहीं रुकना नहीं पड़ेगा।

रेल बजट में सवाईमाधोपुर की बाईपास लाइन और हाईस्पीड रेल ट्रायल को मंजूरी दी गई है। इससे सवाईमाधोपुर में ट्रेनों के इंजन बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे जयपुर से मुंबई आने-जाने वाली सभी ट्रेनों का 30 मिनट तक समय बचेगा।

यह लाइन स.माधोपुर व कुशतला स्टेशनों के बीच बनाई जाएगी। इससे जयपुर या दिल्ली से कोटा जाने वाली सभी गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) बाईपास से ही निकल जाएंगी। इन्हें सवाईमाधोपुर नहीं जाना पड़ेगा। पैसेंजर ट्रेनों के इंजन बदलने की समस्या से निजात मिलेगी। अभी जयपुर से जो भी ट्रेन कोटा या मुंबई की तरफ जाती है। उन सभी का सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर इंजन बदला जाता है। इस कार्य में लगभग 30 मिनट लगते हैं। ट्रेन को 30 मिनट स्टेशन पर ही खड़ा रखना होता है।

बाईपास बनने के बाद ट्रेन को वहां से भी निकाला जा सकता है।252 करोड का बजट, फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद काम शुरूरेलवे ने इस कार्य के लिए 252 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस बाईपास रेल लाइन की कुल लंबाई 6.98 किमी होगी। अभी रेलवे इस प्रोजेक्ट को लेकर फाइनल लोकेशन सर्वे करेगा। इसके बाद प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत का आकलन किया जाएगा। स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -