- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsट्रेन चालक को पटरियों पर दिखी सर कटी लाश

ट्रेन चालक को पटरियों पर दिखी सर कटी लाश

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसा मानपुरिया रेलवे फाटक के पास हुआ। जिसकी जानकारी सुबह करीब छह बजे वहां से गुजर रही ट्रेन के चालक के शव पर नजर पडऩे पर हुआ। ट्र्रेन चालक ने पटरियों पर ट्रेन से सिर कटा शव देखा तो इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान डेराराम सागर निवासी लक्ष्मण उर्फ पप्पू बिजारणियां के रूप में हुई है। जिसके पोस्टमार्टम की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं, इस बात की भी जांच शुरू कर दी गई है कि घटना हादसा है या आत्म हत्या। घटना के बाद मौके व अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
छेड़छाड़ व मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तारखंंडेला. युवक के साथ मारपीट व यवुती के साथ छेड़छाड़ के 2 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। चौकी प्रभारी एएसआई हनुमानसिंह ने बताया कि 28 सितम्बर को गुरारा निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके बेटे व बेटी के साथ गांव के ही राकेश कुमार आदि के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ करने तथा उसके बेटे का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमें में अनुसंधान के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर गुरारा निवासी आरोपी राकेश उर्फ भोलू मीणा (25) को रानोली से तथा दूसरे आरोपी शेरसिंह मीणा (21) को घाटेश्वर से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी राकेश के पास से घटना में परियुक्त वाहन बोलेरों कैम्पर बरामद की गई। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा
ट्रक चालक ने पेट्रोल पंप पर मचाया उत्पातनीमकाथाना. समीपवर्ती गांव मावंडा खुर्द के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार देर शाम को ट्रक चालक ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पंप पर हडंकप मंच गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से चाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। सदर थानाधिकारी लालसिंह ने बताया कि पीडि़त राजकुमार ने रिपोर्ट दी है कि ट्रक चालक नाथाकीनांगल निवासी हरकेश कुमार शाम को ट्रक लेकर पंप पहुंच कर पंप पर खड़ी गाड़ी, नॉजल सहित कई जगह ट्रक की टक्कर मारकर लाखों रुपयो का नुकसान कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आग लगने से कड़बी जलकर हुई राखपाटन. इलाके के गांव रायपुर की तन में स्थित बडाबन्ध की ढाणी में अज्ञात कारणों से लगी आग से खेत में रखी कडबी जलकर राख हो गई। मामले के अनुसार बड़ाबंध निवासी सूगाराम गुर्जर ने अपने खेत में कड़बी जमा कर रखी थी जिस में अचानक आग लग जाने से लगभग 600 क्विंटल कड़बी जलकर राख हो गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -