- Advertisement -
HomeNewsआज अपने ही नेताओं के बयान बाजी में फंसते नजर आए PM...

आज अपने ही नेताओं के बयान बाजी में फंसते नजर आए PM मोदी

- Advertisement -

भाजपा के कई नेता और केंद्रीय मंत्री और खुद प्रधानमंत्री मोदी कई बार ऐसे बयान दे जाते हैं, जिसको लेकर वह खुद के बिछाए हुए जाल में ही फंस जाते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कहा गया है कि वैक्सीन कब आएगी हम तय नहीं कर सकते. यह वैज्ञानिकों के हाथ में है.
PM नरेंद्र मोदी की तरफ से कहा गया है कि कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं और किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है. दरअसल प्रधानमंत्री ने वैक्सीन को लेकर राजनीति करने का आरोप राहुल गांधी पर लगाया है. क्योंकि राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से सरकार से पूछा था कि वैक्सीन वितरित करने की प्रक्रिया क्या होगी और सबसे पहले वैक्सीन किसे दी जाएगी? राहुल गांधी ने पूछा था कि क्या वैक्सीन को फ्री में वितरित करके पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल किया जाएगा? राहुल गांधी ने इसके अलावा पूछा था कि कब तक सभी भारतीयों को वैक्सीन मिल जाएगी?
PM मोदी ने राहुल गांधी पर वैक्सीन को लेकर राजनीति करने का जो आरोप लगाया है, दरअसल वह आरोप राहुल गांधी पर नहीं बल्कि भाजपा के तमाम नेताओं पर लगने चाहिए. क्योंकि अभी कुछ दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि कोरोना की वैक्सीन जल्द आ सकती है. उसी के बाद राहुल गांधी ने सरकार से कुछ सवाल किए थे. प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि वैक्सीन कब आएगी यह हमारे हाथ में नहीं है और मोदी सरकार के ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि वैक्सीन जल्द आ सकती है.
अब वैक्सीन को लेकर राजनीति कौन कर रहा है,  यह तो इसको लेकर बयानबाजी कर रहे लोग तय करेंगे या फिर जनता तय करेगी. लेकिन हां इतना जरूर है कि इस सरकार के तमाम मंत्री और नेता बिना किसी सूचना के, बिना किसी ऑफिशियल स्टेटमेंट के ही सुविधानुसार बयान बाजी जरूर कर रहे हैं. मीडिया भी इनके बयानों को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रही है. आज मीडिया की तरफ से कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ लोगों पर वैक्सीन को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
लेकिन मीडिया यह नहीं बता रही है कि खुद मोदी सरकार के मंत्री ही वैक्सीन को लेकर तमाम दावे लगातार करते रहे. बहरहाल इतना जरूर कहा जा सकता है कि अपने ही बुने जाल में लगातार फसती नजर आ रही है भाजपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खुद की सरकार के मंत्रियों को बयानबाजी करने से रोकना होगा. उसके बाद दूसरों पर राजनीति करने का आरोप लगाना होगा.
The post आज अपने ही नेताओं के बयान बाजी में फंसते नजर आए PM मोदी appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -