- Advertisement -
HomeNewsमहाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार पर कसा शिकंजा

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार पर कसा शिकंजा

- Advertisement -

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की गिरफ्तारी के बाद अब वर्तमान डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) पर एक और केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने अजित पवार की कई दर्ज प्रॉपर्टीज को जब्त करने का अस्थाई नोटिस जारी किया है. इसमें महाराष्ट्र की 27 प्रॉपर्टीज, गोवा का 250 करोड़ का रिसार्ट और 600 करोड़ की एक शुगर मिल शामिल है. इसमें दिल्ली की भी कुछ प्रॉपर्टीज शामिल हैं.
ये संपत्तियां 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं. IT डिपार्टमेंट इससे पहले पवार के परिवार के कई सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी कर चुका है. जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनमें अजित पवार की बहनों की भी कुछ प्रॉपर्टीज हैं. उस दौरान पवार के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया था. विभाग ने 7 अक्टूबर को 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान IT ने अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा था.
अजित पवार के पास 90 दिनों का समय
शरद पवार के भतीजे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के पास यह साबित करने के लिए अब 90 दिनों का समय होगा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा अटैच की गईं संपत्तियां बेनामी पैसे से नहीं खरीदी गई हैं. इस छापेमारी पर गुरुवार को अजित पवार ने कहा कि आईटी को किसी पर भी छापेमारी करने का अधिकार है, संदेह होने पर वे छापेमारी कर सकते हैं. मुझसे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की गई है. मैं नियमित कर चुकाता हूं, वित्त मंत्री के रूप में मुझे पता है कि वित्तीय अनुशासन में कैसे रहना है. मेरी कंपनियां समय पर अपने करों का भुगतान करती हैं.
पवार का सवाल
उन्होंने कहा, मुझे मुझसे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है. मुझे सिर्फ एक बात का दुख है कि मेरी तीन बहनों के घरों पर क्यों छापा मारा जा रहा है. 35-40 साल पहले वे शादी करके अपने घरों में सुखपूर्वक रह रही हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें क्यी परेशान किया जा रहा है. पवार ने आगे कहा कि उनके बच्चे शादीशुदा हैं और उनके पोते-पोतियां हैं. अगर अजीत पवार का रिश्तेदार होने के कारण उनपर हमला किया जा रहा है तो, यह जनता को सोचना होगा.
The post महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार पर कसा शिकंजा appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -