- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदिवाली पर बड़ी वारदात की थी फिराक, तीन बंदूकधारी गिरफ्तार

दिवाली पर बड़ी वारदात की थी फिराक, तीन बंदूकधारी गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/पाटन. राजस्थान की सीकर जिले की पाटन थाना पुलिस ने पांच- पांच हजार के दो इनामी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मौठुका नदी में दो अवैध देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए। जो दिवाली के दिन क्षेत्र में बड़ी वारदात की फिराक में थे। पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर के बहरोड़ थाना इलाके के तीन नामी बदमाशमौठुका नदी के पास घूम रहे हैं। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब आरोपियों को घेरकर दबोचा तो उनके पास दो देशी कट्टे व कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने अलवर के जागूवास थाना इलाके केविजय सिंह उर्फ माया (20) पुत्र मुकेश कुमार, कर्मपाल उर्फ केपी पुत्र इंद्र सिंह तथा अलवार के इस्लामपुर थाना इलाके के राहुल उर्फ इस्लामपुरिया पुत्र रोशनलाल को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे अभी पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकडऩे में हेड कांस्टेबल हरिराम की अहम भूमिका रही।
पुलिस को देख भागे, एक किलोमीटर पीछा कर पकड़ाथानाधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि मौठूका नदी में पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश भाग खड़े हुए। काफी देर तक वह पुलिस को चकमा देते रहे। आखिरकार एक किलोमीटर पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया।
दो इनामी बदमाश पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों के खिलाफ अलवर के अलग अलग पुलिस थानों में आम्र्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से विजय सिंह व कर्णपाल बहरोड़ पुलिस थाने में पांच- पांच हजार के इनामी बदमाश घोषित हैं। आरोपी कई मुकदमों में फरार चल रहे थे।
बड़ी वारदात की थी फिराकआरोपी दिवाली पर पाटन में बड़ी वारदात की फिराक में थे। जिसके चलते ही वह हथियारों सहित घूम रहे थे। लेकिन, इससे पहले ही गश्त पर मौजूद हेडकांस्टेबल हरिराम को मुखबिर से उनके संदिग्ध अवस्था में घूमने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने समय रहते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जुटी है कि वे किस मकसद से पाटन आए थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -