- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदो बार फर्जी वीजा व टिकट भेजकर 8.40 लाख ठगे, 8.96 लाख...

दो बार फर्जी वीजा व टिकट भेजकर 8.40 लाख ठगे, 8.96 लाख देन की दी धमकी

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में विदेश भेजने के नाम पर युवक से शातिर ठगों ने मिलकर 8.40 लाख रुपए ठग लिए। उसके फेसबुक अकाउंट से ठगों ने सारी डिटेल निकाल ली। पीडि़त ने पत्नी की एफड़ी पर लोन लेकर रुपए जमा करवाए। उससे अब भी 8.96 लाख रुपए अब भी मांग रहे है। जावेद अहमद निवासी निसार अहमद निवासी अंबेडकर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसआई हिदायत अली को मामले की जांच दी गई है। उसने बताया कि फेसबुक पर उसका अकांउट बना हुआ है। उसने फेसबुक पर ही नौकरी के लिए सारा बायोडाटा डाल रखा था। 18 नवम्बर 2020 को प्रीति शर्मा ने फोन किया और कुवैत भेजने के लिए सिलेक्शन की बात कहीं। कुवैत की केओसी कंपनी में असिस्टेंट सर्वेयर की जॉब के बारे में बताया। उसे कुवैत भेजने के नाम पर 70 हजार रुपए मांगे। साथ ही उसने कहा कि सीकर की एमके डायग्रोस्टिक सेंटर में मेडिकल करवा कर भेज देना। उसने 6200 रुपए में मेडिकल करवा लिया। तब सेंटर वालों ने उसे कहा कि हम आपकी रिेपोर्ट कंपनी में सीधे ईमेल कर देंगे। 5 दिसम्बर को उसके पास एक फोन आया और कहा कि मैं प्रीति शर्मा का बॉस दिलबाग बोल रहा हूं। उसने वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर 8 हजार रुपए मांगे। साथ ही ऑनलाइन रुपए डालने के लिए नंबर भी दिया। दिलबाग ने 5 दिन बाद फिर से 4800 रुपए मांगे। फिर दो दिन बाद 8200 रुपए ले लिए। 4 दिन दिन बाद दोबारा से फोन कर कहा कि कोरोना की वजह से वीजा के रुपए बढ़ गए है। तुम्हें एक हजार रुपए अधिक डालने होंगे। उसने ऑनलाइन रुपए ट्रंासफर कर दिए। उसने फिर से फोन कर कहा कि एयरटिकट मंहगी हो गई है। 12 हजार रुपए टिकट और कोरोना की किट के नाम पर भी 4300 रुपए ऑनलाइन ले लिए। तब दिलबाग ने कहा कि आपका काम पूरा हो गया है। जल्दी ही आपकी टिकट व वीजा भेज दिया जाएगा।
फर्जी वीजा व फर्जी टिकट वाटसएप पर भेजे
दिलबाग ने जावेद को फोन आफिस चार्ज के 7 हजार रुपए मांगे। कुछ दिनों के बाद उसके वाटसएप नंबर पर कुवैत का वीजा व टिकट भेजे। उसने चैक किए जो वे वीजा व टिकट फर्जी निकले। दिलबाग ने इंश्योरेंस कंपनी का फार्म भेजा और कहा कि इंश्योरेंस का फार्म भरकर 19700 रुपए जल्द भेजे। 7 जनवरी को उन्होंने दिल्ली आफिस में रुपए जमा करने के नाम पर 7300 रुपए मांगे। उसने श्रीलंका एयरलाइंस की फर्जी टिकट व वीजा वाटसएप पर भेज दिया। उसने दो रसीदें भी भेजी थी। रसीद पर अंकित रुपए उसने भेज दिए। तब दिलबाग ने उसे डऱाते हुए कहा जल्द ही 60 हजार रुपए भेजो। आपके सारे जमा रुपए खराब हो जाएगें। रुपए जमा नहीं करने पर कंपनी आप पर मुकदमा कर देगी। उसने दो किश्तों में 50 हजार रुपए जमा करवा दिए।
कोरोना के नाम पर टिकट केंसिलदिलबाग ने उसे फोन कर कहा कि कोरोना होने के कारण टिकट कैंसिल कर दी गई है। अब दोबारा से टिकट करवाने के लिए 30 हजार रुपए देने होंगे। उसने रुपए दे दिए। फिर उसने कहा कि कुवैत की टिकट 1.70 लाख रुपए में है। उसने मजबूरन होकर 22500 रुपए दे दिए। दिलबाग ने धमकी देकर कहा कि इन रुपयों से काम नहीं चलेगा। पूरे रुपए जल्दी दे दो। तब उसने 30 हजार रुपए दे दिए। उसने टिकट व वीजा की कॉपी मांगी तो उसने कहा कि टिकट फिर से कैंसिल हो गई। उसने टिकट के लिए रुपए मांगे। उसने कहा कि 2 दिन में दिल्ली आ जाना। वहीं पर टिकट व वीजा दे देंगे। तबउसने कुवैत का काम फेल होने का झांसा दिया और कनाड़ा भेजने की बात कहीं। उसके पास एक युवक ने फोन कर कनाड़ा भेजने को कहा। उसने 2.60 लाख रुपए मांगे। उसने देने से मना कर दिया तो मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। उसने पत्नी की एफडी पर लोन लेकर रुपए जमा करवा दिए। उसने फोन कर 8.10 लाख रुपए मांगे। उसने अब तक कंपनी को 8.40 लाख रुपए ऑनलाइन भेज दिए। इसके बावजूद वह 8.96 लाख रुपए मांग रहे है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -