केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गांधी परिवार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है. खास तौर पर राहुल गांधी के ऊपर. जब से स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद बनी है उसके बाद से ही वह राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई योजनाओं का श्रेय लेती रहती हैं, ऐसे आरोप भी लगे हैं.
सोशल मीडिया पर समिति ईरानी (Smriti Irani) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. स्मृति ईरानी अमेठी में है और एक लस्सी की दुकान पर बैठी हुई है और अपने मोबाइल से वीडियो बना रही है और सवाल कर रही हैं कि क्या कोई गांधी परिवार का कभी आप की लस्सी की दुकान पर आया है? ऐसा सवाल करते हुए स्मृति ईरानी वीडियो शायद इसलिए बना रही थी कि बाद में वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी.
लेकिन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की तरफ से यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया गया है, यह वीडियो सामने से कोई व्यक्ति बना रहा है उसके माध्यम से वायरल हुआ है. दरअसल स्मृति ईरानी की तरफ से वीडियो पोस्ट ना करने का कारण लस्सी के दुकानदार का जवाब रहा होगा.
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) द्वारा गांधी परिवार को लेकर किए गए सवाल के जवाब में लस्सी के दुकानदार ने कहा है कि, हां गांधी परिवार से भी यहां लोग आए हुए हैं. राहुल गांधी भी जी आए हैं, प्रियंका गांधी जी भी आई है. सवाल करते हुए स्मृति ईरानी के चेहरे पर काफी रौनक दिखाई दे रही है. लेकिन जवाब सुनने के बाद चेहरा थोड़ा सा डाउन दिखाई दे रहा है.
LOL Moment for Madam Irani !!
गयी थी लस्सी की दुकान पर ‘गांधी परिवार’ को Troll करने,बाबा जी उम्मीदों की ‘लस्सी’ बना दिये.. pic.twitter.com/Nklqt8VAko
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 5, 2021
यह वीडियो देखने के बाद कई सवाल है. अगर दुकानदार अपनी तरफ से यह कह देता कि नहीं गांधी परिवार का कोई व्यक्ति नहीं आया है. उसके बाद इस वीडियो के माध्यम से स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करती या फिर किस तरीके से उसे वायरल किया जाता? कई बार तो ऐसा लगता है कि, भाजपा के नेताओं को लगने लगा है कि जो कुछ भी हो रहा है वह उन्हीं के माध्यम से हो रहा है, पहले कभी कुछ हुआ ही नहीं.
The post केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल appeared first on THOUGHT OF NATION.