- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsइस राजस्थानी फिल्म को बेस्ट स्पेशल फिल्म सहित मिले 9 इंटरनेशनल अवार्ड,...

इस राजस्थानी फिल्म को बेस्ट स्पेशल फिल्म सहित मिले 9 इंटरनेशनल अवार्ड, टूटे कई रिकॉर्ड

- Advertisement -

सीकर/फतेहपुर. शेखावाटी के युवा प्रोड्यूसर के द्वारा बनाई गई राजस्थानी फिल्म चिड़ी बल्ला नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीतने वाली फिल्म को अब साउथ अमेरिका के चिली में आयोजित साउथ फिल्म एंड आट्र्स फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगिरी में नौ अवार्ड मिले हैं। फिल्म को बेस्ट स्पेशल फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है। निर्माता राधेश्याम पिपलवा ने बताया कि फिल्म को 6 मुख्य श्रेणी और 3 ऑनरेबल मेंशन और बेस्ट स्पेशल फिल्म का अवार्ड मिला है। साउथ अमेरिका के चिली में आयोजित फेस्टिवल में बेस्ट प्रोड्यूसर का अवार्ड राधेश्याम पीपलवा को, बेस्ट यंग एक्टर का अवार्ड चेतन शर्मा को, बेस्ट ओरिजनल स्कोर अवार्ड कृष्णा सोलो को बेस्ट साउंड डिजाइन ऑनरेबल मेंशन संजय मौर्या व ऑल्विन रेगो, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए हरिस उमर खान व बेस्ट टीम परफॉरमेंस को बेस्ट टीम परफॉरमेंस अवार्ड व बेस्ट कोस्ट्यूम अवार्ड से रोशनी बोस को नवाजा गया। इसके अलावा ऑनरेबल मेंशन में फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर ऑनरेबल मेंशन राधेश्याम पीपलवा, स्क्रीनप्ले ऑनरेबल मेंशन में राधेश्याम पीपलवा व पंकज मट्टा को व ऑनरेबल मेंशन मयूर मोरे को मिले हैं। इससे पहले फिल्म को ड्रक फिल्म फेस्टिवल में भी पांच अवार्ड मिल चुके है। फिल्म चिड़ी बल्ला के निर्देशक राधेश्याम पीपलवा ने बताया कि फिल्म चिड़ी बल्ला हिंदी और राजस्थानी भाषाओं में बनी है, लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसे राजस्थानी भाषा में ही दिखाया जा रहा है, ताकि राजस्थानी कला, भाषा का प्रदर्शन विश्व मे यथारूप ही हो और इसे मान्यता मिले। पीपलवा ने कहा कि जब विश्व स्तर पर लोग राजस्थानी भाषा को इतना प्रेम और सम्मान दे रहे हैं तो अब समय आ गया है कि केंद्र और राज्य सरकार राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की सुध ले।
जयपुर में फिल्म फेस्टिवल जनवरी मेंजनवरी में जयपुर में आयोजित होने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्म चिड़ी बल्ला को जगह मिली है। इस फिल्म फेस्टिवल में 95 देशों की 219 फिल्मों को जगह मिली है। राधेश्याम पीपलवा के निर्देशन में यह राजस्थानी फीचर फिल्म एक घंटे 51 मिनट की है। इस फिल्म में राजस्थान की कला, खेल और संस्कृति की खासियत बताती है। फिल्म का फेस्टिवल में चयनित होना गौरव की बात है।
फतेहपुर गौरव से सम्मानितफतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ मुंबई की ओर से मुंबई में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। स्नेह मिलन समारोह में फिल्म निर्माता राधेश्याम पिपलवा को फतेहपुर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। इससे पहले भी पीपलवा को कई जगह सम्मानित किया जा चुका है।[MORE_ADVERTISE1]

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -