- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsइसलिए नहीं मिल रहा मासूमों को निवाला

इसलिए नहीं मिल रहा मासूमों को निवाला

- Advertisement -

सीकर. महिला व बाल विकास विभाग की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चे भुगत रहे हैं। क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे दो महीने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले पोषाहार से वंचित है। कारण है पोषाहार आपूर्ति करने वाले समूहों को भुगतान नहीं होना है। मामला है पिपराली पंचायत समिति का। क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले दो माह से पोषाहार आपूर्ति नहीं हो रही है। पोषाहार की विकेंद्रीकृत व्यवस्था के तहत पिछले 10 महीने से बिलों का भुगतान नहीं होने के चलते आपूर्ति बंद है। स्वयं सहायता समूहों की ओर से बिलों के भुगतान के लिए कई बार सीडीपीओ पिपराली व डीडी सीकर से मांग रखी। समूहों का कहना है कि बजट नहीं मिलने उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। कॉलेज विकास समिति में प्रतिनिधि नियुक्तसीकर. महाविद्यालय विकास समिति में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने छह प्रतिनिधियों को नियुक्त किया हैं। नगर परिषद से नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी को वाणिज्य महाविद्यालय के लिए नियुक्त किया गया है। एसके कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुल्हरी को कला महाविद्यालय, बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष बजरंगलाल बिजारणियां को विधि महाविद्यालय, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री इंद्रा चौधरी को कन्या महाविद्यालय, भाजपा युवा नेता प्रमोद सिंघानियां को साइंस कॉलेज और संस्कृत कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मदन जांगिड़ को कल्याण राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का प्रतिनिधि बनाया है।
demo pics

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -