- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsनौकरी हासिल करने के लिए किया ये कारनामा

नौकरी हासिल करने के लिए किया ये कारनामा

- Advertisement -

सीकर. कोतवाली थाने में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी बनवा कर कनिष्ठ लिपिक की नौकरी लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक जने ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रकाश मीणा निवासी ग्राम सुजावास रानोली ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में ७२.१५ अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश मीणा पुत्र सोहनलाल मीणा निवासी ग्राम सुजावास दांतारामगढ़ ने २०१३ को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया था। चयन का आधार सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में प्राप्त अंकों पर किया जाना था। परीक्षा में ओमप्रकाश ने ६५.६४ अंक प्राप्त किए थे। उनका आरोप है कि ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायत सुजावास पंचायत समिति पिपराली में रोजगार सहायक पद पर २८ अप्रेल २००८ से २८ फरवरी २०१३ तक चार साल पांच दिन के फर्जी कार्य का अनुभव प्रमाण बनवा लिया था। इसी के आधार पर ओमप्रकाश ने नौकरी प्राप्त कर ली। कोतवाली पुलिस ने प्रकाश मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मधुमक्खियों के हमले से विद्यार्थी घायलमावंडा. मावंडा खुर्द गांव के राआउमा. विद्यालय में सोमवार को मधुमक्खियों ने विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। प्रधानाचार्या स्नेहलता वर्मा ने बताया कि भोजन अवकाश के दौरान कक्षा ११वीं विद्यार्थी खेल रहे थे। अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, इस पर विद्यार्थी चिल्लाते हुए भागने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर शिक्षक दौड़े। बच्चों ने दूर भागकर मक्खियों से बचाव किया। मधुक्खियों के हमले में लगभग १५ विद्यार्थी घायल हो गए। घायल विद्यार्थियों को गांव के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जहां से उपचार के बाद विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -