- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबाबा श्याम की नगरी में फैल रही ये बीमारी

बाबा श्याम की नगरी में फैल रही ये बीमारी

- Advertisement -

खाटूश्यामजी. बारिश एवं मौसम परिवर्तन के चलते बाबा श्याम की प्रसिद्ध धार्मिक स्थली खाटूधाम सहित ग्रामीण इलाकों में जलभराव व गंदगी की बजह से बढ़ते मच्छरों की तादाद से घर-घर में वायरल ने पैर पसार लिए है। खाटू के सरकारी अस्पताल में रोजाना तेज सर्दी लगकर बुखार आना और खांसी के मरीजों की संख्या 600 के पार जा रही है। कई मरीज तो डेंगू पॉजेटिव भी पाए गए हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की कुंभकरण की नींद नहीं टूटी है, जो क्षेत्र में फागिंग और इसके रोकथाम के लिए सार्थक प्रयास करवा सके। जगह-जगह जलभरावखाटूश्यामजी के वार्ड 13, 14 सहित अनेक वार्डो में बरसाती व गंदे पानी का भराव हो रखा है। गंदे पानी में पनप रहे डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के लार्वा पनप रहे हैं। गौरतलब है कि सरकारी मद से दस हजार रुपए की रकम दवा व मशीन की खरीदारी फागिंग के छिडक़ाव पर खर्च कर सकते हैं। जिससे बीमारियां न पनपे। लेकिन अभी तक इस आदेश का असर क्षेत्र में असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। पालिका का पंपसेट का रोनाबरसात के साथ ही पालिका व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद नहीं था। पालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि पंप सेट खराब है। जिसे शीघ्र ही सही करवाकर गंदे पानी को निकलवाकर नालियों आदि में जला हुआ ऑयल डलवाने का कार्य करवाया जाएगा।वायरल से बचने के उपायसीएचसी खाटूश्यामजी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गोगराज निठारवाल ने बताया कि मौसमी बीमारियों से काफी संख्या में चपेट में है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। गर्म खाना खाए, हाथ और कपड़े साफ रखे। घर के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में ही फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव करवाया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -