- Advertisement -
HomeNewsबीते 20 दिनों के दौरान सूरत शहर में प्रवासी कामगारों और मजदूरों...

बीते 20 दिनों के दौरान सूरत शहर में प्रवासी कामगारों और मजदूरों का तीसरा प्रदर्शन

- Advertisement -

गुजरात के सूरत शर में लॉकडाउन से परेशान मजदूरों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया है.बीते 20 दिनों के दौरान सूरत शहर में प्रवासी कामगारों और मजदूरों का यह तीसरा प्रदर्शन है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रवासी मजदूरों ने ‘डॉयमंड बोर्स’ नाम की कंपनी के सामने प्रदर्शन किया और अपने मूल निवास वापस भेजे जाने की मांग उठायी.लॉकडाउन में काम कराने को लेकर मज़दूरों ने पथराव भी किया. उधर, सूरत के ही डिंडोली इलाके में लॉकडाउन लागू कराने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव करने का मामला सामने आया है.

मजदूरों ने यह आरोप भी लगाया कि देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद कंपनी में उनसे खूब काम कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें अच्छा खाना भी नहीं दिया जा रहा है. खबरों के मुताबिक कंपनी से नाराज कामगारों ने प्रदर्शन के दौरान उसके दफ्तर पर पथराव भी किया. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

Gujarat: Labourers protested and pelted stones at the office of Diamond Bourse in Surat, alleging that they were made to work amid #CoronavirusLockdown. Workers also demanded that they be sent back to their native places. pic.twitter.com/RmOVZaRumZ— ANI (@ANI) April 28, 2020

बीते 20 दिनों के दौरान सूरत शहर में प्रवासी कामगारों और मजदूरों का यह तीसरा प्रदर्शन है. इससे पहले 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समयसीमा तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद यहां मजदूरों ने घर भेजे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इससे पहले बीते 10 अप्रैल को भी वेतन और घर वापस लौटने की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूर पर सड़क पर उतर आए थे. इस दौरान हिंसक हुए मजदूरों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी. इस घटना के बाद सूरत पुलिस ने 80 लोगों को गिरफ्तार किया था.

गुजरात के सूरत शहर के एक इलाके में मंगलवार सुबह लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पत्थर फेंके.एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूरत के पुलिस उपायुक्त आरपी बरोत ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर डिंडोली इलाके में एक स्थान पर बंद को प्रभावी बनाने के लिए पीसीआर वैन के पहुंचने पर कुछ स्थानीय लोग भड़क गए.

बरोत ने कहा, ‘हमें जब पता चला कि इलाके में लोग घूम रहे हैं और बंद के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो हमने वहां एक पीसीआर वैन भेजी. पुलिस ने जब लोगों से घर के भीतर रहने को कहा तो कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.’उन्होंने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है.बरोत ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इलाके में अतिरिक्त पुलिसबल भेजा गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

यह भी पढ़े : कोरोना संकट के बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल में प्रशासन और नर्सें आमने-सामने.

Thought of Nationराष्ट्र के विचार
The post बीते 20 दिनों के दौरान सूरत शहर में प्रवासी कामगारों और मजदूरों का तीसरा प्रदर्शन appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -