- Advertisement -
HomeNewsआर्यन खान पर लागू हैं यह पाबंदियाँ

आर्यन खान पर लागू हैं यह पाबंदियाँ

- Advertisement -

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी के बेटे आर्यन (Aryan Khan) इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है. अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए सुपरस्टार हर मुमकिन कोशिश कर रहे है. हालिया जेल के अंदर से उन्होंने अपने बेटे आर्यन से वीडियो कॉल पर बात भी की है.
आर्यन (Aryan Khan) को जेल के अंदर ऐसी कोई अलग सुविधा नहीं दी गई है, जो उन्हें वहां बंद अन्य कैदियों से अलग करती हो. कोविड-19 नियम के मुताबिक अब जेल में 5 दिन क्वॉरंटीन रहने के बाद आर्यन को अन्य 5 कैदियों के साथ कॉमन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है.
जेल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में जाने के बाद आर्यन ने वीडियो कॉल पर अपने पैरंट्स से बात की है. COVID-19 के दौरान हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक जेल में बंद कैदी हफ्ते में दो बार ही अपने घरवालों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर सकते हैं. सूत्रों से पता चला है कि, इस दौरान आर्यन ने वीडियो कॉल पर अपने पैरंट्स से करीब 10 मिनट तक बातचीत की. जब तक उन्होंने बात की तब तक जेल के अधिकारी भी वही मौजदू थे.
आर्यन को जिस आर्थर रोड जेल में रखा गया है उसमे इस समय 3200 कैदी बंद हैं. पेंडेमिक के कारण नई गाइडलाइन्स के मुताबिक घरवालों को वहां जाकर उनसे मिलने की अनुमति नहीं है. घरवाले सिर्फ फोन के जरिये ही उनसे बात कर सकते है. इन कैदियों को अपने घरवालों से सिर्फ 10 मिनट तक बात करने की अनुमति दी जाती है.
इसी वजह से वीडियो कॉल पर बातचीत आर्यन को दी गई ऐसी सुविधा नहीं है जो उन्हें पिता के नाम की वजह से मिली हो. पता चला है कि, जेल में इस समय सिर्फ 11 फोन हैं. यहां कैद आरोपियों में से जिनके घर पर वीडियो कॉल फेसिलिटी है उन्हें सिर्फ 10 मिनट तक ये सुविधा दी जाती है.
आर्यन को 11 अक्टूबर के दिन शाहरुख़ खान की तरफ से 4500 रुपये का मनीऑर्डर भेजा गया था, ताकि वह जेल की कैंटीन से खाना खरीद सके. जेल के नियमों के अनुसार वहां बंद कैदियों को केवल मनीऑर्डर के जरिये ही पैसे भेजे जा सकते है. साथ ही 4500 रुपये मैक्सिमम अमाउंट है. किसी का भी घर वाला मनीऑर्डर में इससे ज्यादा पैसे नहीं भेज सकता. आर्यन को अन्य कैदियों की तरह ही ट्रीट किया जा रहा है. उन्हें सबके साथ 6 बजे सुबह उठना है और 7 बजे सुबह नाश्ता दिया जा रहा है.
आर्यन पर लगी है अन्य कैदियों की तरह पाबंदी
अगर देखा जाए तो आर्यन पर भी वही सब पाबंदिया लगाईं गई है जो वहां पहले से बंद कैदियों पर लगी हुई है. जैसे, हफ़्ते में सिर्फ़ दो दिन ही घर वालों बातचीत. अन्य कैदियों के साथ ही सुबह छह बजे जागना पड़ रहा है. वीडियो कॉल पर सिर्फ 10 मिनिट ही मिल रहे है. शाम होते ही बैरक में लौटना होगा.
शाहरुख़-गौरी महीने में सिर्फ़ 4500/- का मनी ऑर्डर ही भेज सकते हैं. ज्ञात होकि आर्यन खान उन 8 आरोपियों में से एक हैं, जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर की आधी रात मुंबई तट पर मौजूद कार्डेलिया क्रूज़ पर रेव पार्टी करने के दौरान पकड़ा था.
The post आर्यन खान पर लागू हैं यह पाबंदियाँ appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -