- Advertisement -
HomeNewsये हैं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड वुमन

ये हैं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड वुमन

- Advertisement -

कभी टीवी को बुद्धू बक्से के नाम से जाना जाता था. यह बुद्धू बक्सा पहले के समय में बहुत कम लोगों के घरों में होता था और छुट्टी वाले दिन सब लोग एक साथ बैठ कर टीवी देखा करते थे. बदलते वक्त के साथ तकनीकी विकास तेज़ी से हुआ और हर घर में टीवी नज़र आने लगा.
लेकिन हम अगर आज की बात करें तो टीवी प्रत्येक परिवार की ज़रुरत बन गया है. इसी ज़रुरत को समझते हुए एक महिला उद्यमी ने अपनी काबिलियत से कंप्यूटर व टीवी के बीच के भेद को ही खत्म कर दिया है. जी हां, आज हम बात कर रहे है VU टेलीविजेन्स नामक कंपनी की जिसने टीवी शब्द की परिभाषा ही बदल दी है.
इसका सारा श्रेय जाता है देविता सराफ को, जोकि VU टेलेविजेन्स की फाउंडर, सीईओ और डिजाइन हेड हैं. हम हमेशा से ही देखते आये हैं कि कोई भी बढ़िया तकनीक विदेशों में बनती है और बाद में भारत आती है. लेकिन देविता ने इस प्रक्रिया को ही बदल कर रख दिया है. आज उनकी कंपनी द्वारा बनाई गई टीवी विदेशों में भी धूम मचा रही है.
देविता मुंबई की रहने वाली हैं. इनके पिता राजकुमार सराफ जेनिथ कंप्यूटर के चेयरमैन हैं. देविता मानती हैं कि उनके अंदर जो भी बिज़नेस स्किल्स है वो उनके दादा जी से आये हैं. मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर देविता आगे की पढाई के लिए विदेश चली गईं. वहां से बीबीए की डिग्री हासिल कर जब वे भारत आईं तो उन्होंने अपने पिता की कंपनी ज्वाइन की.
साल 2006 में जब टेक्नोलोजी का तेज़ी से विकास हो रहा था और बाहरी कंपनियां मोबाइल और कम्प्यूटर के बीच के फर्क को मिटाने में लगी थी, तब देविता ने कुछ नया करने की ठानी. और उन्होंने इसके लिए टीवी को चुना. इस कड़ी में उन्होंने VU टेक्नोलॉजीज नाम से लक्ज़री टेलीविज़न की रेंज निकाली जोकि टीवी और सीपीयू का मिला-जुला रूप है. यह टीवी वाटरप्रूफ, डिजिटल फोटोफ्रेम के साथ ही टचस्क्रीन से युक्त है.
इन टीवी पर हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप भी आसानी से चलाये जा सकते हैं. साथ ही इनकी कंपनी एंड्राइड पर चलने वाले हाई डेफिनिशन टीवी भी बनाती है. बड़ी स्क्रीन के अलावा इनके पास कॉर्पोरेट यूज़ के टीवी भी हैं. देविता बताती हैं कि इनकी कंपनी की कुल सेल में करीब 40 फ़ीसदी कॉर्पोरेट टीवी बिकते हैं.
शुरू में कंपनी चलने में देविता को थोड़ी दिक्कतें आयी लेकिन बाद में कंपनी ने तेज़ी पकड़ी. 2015 -16 में वीयू टेक्नोलॉजीज ने लगभग 2 लाख टीवी बेचे, जिसका रेवेनुए 275. 8 करोड़ रहा। वर्तमान में लगभग 1 मिलियन से अधिक टीवी बिक चुके हैं और इनका सालाना टर्नओवर 1 बिलियन के पार है. आज पूरे भारत में इनके 10 लाख से अधिक कस्टमर हैं और 60 देशों में इनकी टीवी धूम मचा रही है.
देविता का मानना है कि जो भी काम करो बड़ा करो. जब वे बिज़नेस के सिलसिले में किसी डीलर से मिलती थी तो लोग उन्हें काफी छोटा मानते थे. क्योंकि तब उनकी उम्र मात्र 24 वर्ष की थी. शुरू में लोगों को उनपर विश्वास करने में समय लगा लेकिन देविता ने उनकी बातों को नज़रअंदाज़ कर बस आगे बढ़ना ही ज़रूरी समझा. उनकी तरक्की के साथ लोगों की सोच भी बदलती चली गयी.
इनकी कंपनी ने कई नए ज़माने के टीवी लांच किये हैं जिनका नाम पोपसमार्ट, ऑफिस समार्ट और प्रीमियम स्मार्ट है. 2016 में देविता को अपने बेहतरीन कार्यो के लिए बिज़नेस वीमेन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी मिला है. इतनी कम उम्र में बिज़नेस की बारीकियों को सीखते हुए देविता ने सफलता का जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह वाकई बेहद प्रेरणादायक है.
अपडेट: वर्तमान में वीयू भारत की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली एक टीवी ब्रांड बन चुकी है. दुनियाभर में 1.5 मिलियन कस्टमर्स के साथ कंपनी सालाना 110 करोड़ का टर्नओवर कर रही है. कंपनी का वैल्यूएशन 1200 करोड़ के पार है.
The post ये हैं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड वुमन appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -