- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsये भी हैं कोरोना एक्शन मूवी के सुपर हीरो... ताकि घरों में...

ये भी हैं कोरोना एक्शन मूवी के सुपर हीरो… ताकि घरों में आप महफूज बने रहें, छुट्टी के दिन बैंककर्मी घर पहुंचा रहा निशुल्क सब्जियां

- Advertisement -

These are also the super heroes of Corona action movie … so that you can be safe in the houses, the bank worker is coming home on a free day for free vegetables-कांवट में घरों तक निशुल्क सब्जी पहुंचा रहा बैंककर्मी-अवकाश के दिन कर रहे सामाजिक कार्य
सीकर. कोई ऑक्सीजन सिलेंडर तो कोई मास्क-सेनेटाइजर…कोरोनाकाल (corona)में ऐसी मदद करते हुए आपने देखा और सुना होगा। इसके अलावा जिस पर जो बन पा रहा है वह भी करने में जुटा है। सीकर (sikar) के कांवट कस्बे में एक बैंककर्मी ने भी समाज और देश के लिए अपना दायित्व समझा है।
कांवट कस्बे निवासी सुभाष सैनी अवकाश के दिन अपने खेत में उगी सब्जियों को जरूरतमंद लोगों के घरों में निशुल्क बांट रहे हैं। इसके लिए वे सब्जियों को एक ऑटो में भरकर सुबह निकलते हैं और घरों में पूछ-पूछकर लोगों के लिए सेवा कर रहे हैं। सैनी ने खेत में लगे टमाटर, हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियों को शनिवार को ही तोडकऱ अगले दिन सुबह घरों पर पहुंचाने की योजना बनाई और रविवार को ऑटो में भरकर कस्बे में निकल पड़े तो लोगों ने इस सामाजिक कार्य को सराहा भी और सीख भी ली।
ऐसे में बहुत जरूरी हो गई मदद…दरअसल कांवट (kanwat)कस्बे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांव वालों ेने स्वप्रेरणा से निर्णय लेते हुए पांच दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है। पिछले दिन तीन दिनों से किराना और सब्जियों की दुकानें तक बंद हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास जरूरी सामान का अभाव था उनकी सहायता के लिए बैंककर्मी सुभाष सैनी ने मदद की ठानी।
सभी ने सराहा…कांवट सरपंच सरपंच मीना सैनी बताते हैं कि सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने के फैसले की पालना में लोग घरों से बाहर नही निकल रहे है। लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसें में सैनी मोहल्ले के वार्ड एक निवासी बैंककमी सुभाष सैनी ने छुट्टी के दिन अपने खेत में लगे टमाटर व हरि मिर्ची टैंपों में भरकर लोगो तक पहुंचाई। बैंककमी ने युवा टीम को साथ लेकर लोगों के घर-घर जाकर निशुल्क सब्जी पहुंचाई। बैंककर्मी के इस पहल की हर किसी ने सराहना की। इसके अलावा सरपंच मीना सैनी ने भी लोगों की मदद करने पर बैंककर्मी का आभार जताया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -