- Advertisement -
HomeNewsब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, बयान पर छिड़ा बवाल

ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, बयान पर छिड़ा बवाल

- Advertisement -

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने ब्राह्मण और क्षत्रिय को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है, उनके बिना भी वह जीत सकते हैं. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
सुल्तानपुर के इसौली सीट से सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं. मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर मेरा अभिवादन करते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यादवों और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म से संबोधित करते हैं. हमें ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए. हमें जिनके वोट की जरूरत है, उनका मत हमें मिलता है. मैं जमींदार परिवार से हूं मेरे परिवार की एक अहमियत है.
अखिलेश यादव के विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग उत्तर प्रदेश पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. @DoFactCheak नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया, आप लोग सोचते है कि BJP चुनाव कैसे जीत जाती है? सभी राजनीतिक दलों में BJP के एजेंट है. आगामी विधानसभा चुनावों में भी BJP फायदे में रहेगी, लिख के रख लो.
एक टि्वटर अकाउंट से इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया, अब हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. क्योंकि ब्राह्मण व क्षत्रियों की भावनाऐं आहत हुई हैं. इस सपा विधायक के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध व इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
@Amitanmol टि्वटर हैंडल से लिखा गया, एक तरफ़ समाजवादी पार्टी परशुराम की मूर्ति लगा रही है एक तरफ़ ऐसे बयान? @suhrittiwari टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, लो भाई मार्केट में ये चचा नए आये हैं. इन्होंने तो ब्राह्मण और छत्रिय दोनों को चोर बता दिया? लेकिन ये नहीं बताये दोनों इनका चुराए क्या हैं?
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि या लोग खुद अपने आप को हरा देंगे.. योगी को कुछ करने की जरूरत नहीं है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले पर बीजेपी नेता और अबरार अहमद के खिलाफ़ चुनाव लड़ चुके ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने इस मामले में तहरीर दी है.

“ब्राह्मण-क्षत्रिय ‘चोर’ हैं, हमें नहीं चाहिए इनके वोट”
सपा विधायक अबरार अहमद का विवादित बयान#UPElections2022 #AkhileshYadav pic.twitter.com/rzJv4uIlIv
— News24 (@news24tvchannel) September 30, 2021

आपके राज में तो मेरी चेन खींच ली गई थी- लाइव शो में बोलीं पत्रकार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके राज में अपराध बढ़े हैं. उनसे जब एक महिला पत्रकार ने सपा सरकार के समय अपने साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना पर सवाल पूछा तो सपा प्रमुख अपने आप का बचाव करते नजर आए. इंडिया टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की रणनीति पर कई सवाल दागे गए.
जिस पर उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी 400 से ज्यादा सीटों से अपनी सरकार बनाएगी. एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगी… यह मैं आरोप नहीं लगा रही हूं. मेरा अपना अनुभव है और मैं एक पत्रकार हूं इस नाते किसी भी समय हमें बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने अपने सवाल को आगे बढ़ाते हुए पूछा, आपकी सरकार के दौर में मेरे साथ दिनदहाड़े गन पॉइंट पर चैन स्नैचिंग की गई.
मेरा सवाल यह है कि अगर हम निकलते हैं.. जब जब चुनाव आता है नारे लगाए जाते हैं, तंज कसे जाते हैं.. और वार- पलटवार किए जाते हैं. अगर लॉ और ऑर्डर को लेकर लोगों के मन में सवाल बना रहता है. इसको लेकर आप क्या रणनीति बनाएंगे? आप इस धारणा को कैसे बदल पाएंगे?
इस सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, मुझे दुख है की आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव पहले नहीं बताया अगर मुझे पता लगा होता तो जिले का कप्तान उसी दिन सस्पेंड हो गया होता. उन्होंने कहा जहां तक उत्तर प्रदेश की महिलाओं को लेकर सुरक्षा की बात है. समाजवादी सरकार के समय एक अच्छी संरचना बनाई गई थी.
सपा प्रमुख बोले, आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया है तो मैं आपको कहूंगा कि आप समय निकालकर के इसी नदी के किनारे 1090 बना है..जाकर के देखिए. उसमें जो अधिकारी बैठे हुए हैं, उनसे जानकारी हासिल करिए कि 1090 जो महिला हेल्पलाइन बनी थी. वह महिला की सुरक्षा के लिए कितनी कारगर थी और कितनी मदद कर रही थी.
The post ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, बयान पर छिड़ा बवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -