- Advertisement -
HomeRajasthan NewsCrimeसरपंच आत्महत्या प्रकरण में एक पखवाड़े बाद भी आत्महत्या को प्रेरित करने...

सरपंच आत्महत्या प्रकरण में एक पखवाड़े बाद भी आत्महत्या को प्रेरित करने वाली महिला एलडीसी का सुराग नहीं

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / जोधपुर.

भ्रष्टाचार से पीडि़त सरपंच आत्महत्या प्रकरण

महिला एलडीसी का सुराग नहीं,पति गिरफ्तार

आरोपी ग्राम सेवक निलम्बित

ग्राम विकास अधिकारी सहित चार आरोपी जेल में

  जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत सोलंकिया तला के सरपंच ( sarpanch suicide ) गोपालसिंह राठौड़ के भ्रष्टाचार के कारण आत्महत्या ( sarpanch suicide  ) मामले में आरोपी महिला एलडीसी एक पखवाड़े बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आई है।

इस मामले में ग्राम सेवक व ग्राम सेवा सहकारी समिति के दो व्यवस्थापक सहित चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिला परिषद सीइओ ने आरोपी ग्राम सेवक महावीर प्रसाद आर्य को निलम्बित कर दिया।
मामले की जांच कर रहे बालेसर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के अनुसार आरोपी सोलंकियां तला निवासी एलडीसी आसु कंवर गायब है। उसके पति रावलसिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक सोलंकिया तला निवासी खेतसिंह और भोमसिंह को गत 28 जुलाई को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 45.78 लाख 610 रुपए और ग्राम पंचायत के कई दस्तावेज बरामद किए थे। जबकि झुंझुनूं निवासी ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद और महिला एलडीसी के पति रावलसिंह को 29 जुलाई को गिरफ्तार किया था। चोरों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच से सम्बधित सभी दस्तावेज पुलिस को दे दिए हैं। जांच में विभाग के किसी भी कर्मचारी की भूमिका सामने आने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अंशदीप, सीइओ, जिला परिषद

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -