पुण्य प्रसून वाजपेई मेंस्ट्रीम मीडिया से लंबे समय से गायब है. पुण्य प्रसून वाजपेई देश के बड़े-बड़े मीडिया चैनलों पर काम कर चुके हैं. लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से ही पुण्य प्रसून वाजपेई एक के बाद एक मीडिया चैनल ज्वाइन करते गए और छोड़ते गए.
कयास लगाए गए कि मोदी सरकार के दबाव में मीडिया चैनलों द्वारा उन्हें निकाला गया. हालांकि इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. पुण्य प्रसून वाजपेई अपने कार्यक्रमों के माध्यम से आंकड़ों के द्वारा सत्ता पक्ष की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए जाने जाते रहे हैं.
अब पुण्य प्रसून वाजपेई अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से जनता की आवाज उठाते रहते हैं. चाहे किसानों का मामला हो या फिर निजीकरण का मामला, पुण्य प्रसून वाजपेई तथ्यों के माध्यम से सरकार की आलोचना करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते है. गुजरात के अहमदाबाद मे स्थित दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम “मोटेरा” अब “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” के नाम से जाना जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में नए नाम का ऐलान किया है. नाम बदले जाने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही है. कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं तो कई लोग समर्थन कर रहे हैं. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर मोदी सरकार ने सरदार पटेल का अपमान किया है.
खैर जो भी मनसा रही हो, अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” के नाम से जाना जाएगा. इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार है पुण्य प्रसून वाजपेई ने भी ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. पुण्य प्रसून बाजपेई ने एक छोटा सा ट्वीट करते हुए लिखा कि, सबसे बड़ा स्टेडियम… सबसे बड़ा खिलाड़ी…..
सबसे बड़ा स्टेडियम…सबसे बड़ा खिलाड़ी…..
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) February 24, 2021
आपको बता दें कि मोटेरा जो सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था, उसका नाम अब मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. भाजपा और मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को सही सम्मान नहीं दिया. अब जब खुद भाजपा ने सरदार पटेल के नाम के स्टेडियम का नया नामकरण किया है तो जाहिर है इस पर राजनीति जरूर होगी.
The post पुण्य प्रसून वाजपेई का इशारों में किया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है appeared first on THOUGHT OF NATION.