- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशराब के मुकदमे में फंसाकर शिक्षक से रिश्वत मांगने वाला सिपाही खुद...

शराब के मुकदमे में फंसाकर शिक्षक से रिश्वत मांगने वाला सिपाही खुद फंसा जाल में, गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर. आबकारी थाना चौमूं में शराब संबंधी दर्ज मामले में एक शिक्षक से नाम हटाने के बदले बुधवार को घूस लेने पर थाना प्रभारी व एक सिपाही को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुमेर सिंह व सिपाही अंगद सिंह से रिश्वत की 3100 रुपए की राशि भी बरामद कर ली है। आरोपियों ने 10 हजार रुपए में सौदा तय किया था। पीडि़त से 6900 रुपए ले भी चुके थे, लेकिन शेष 3100 रुपए लेने के दौरान आरोपी एसीबी के हत्थे चढ़ गए। इधर, कार्रवाई से थाना स्टाफ में दिनभर हड़कंप मचा रहा। वहीं एसीबी के डीवाईएसपी जाकिर अख्तर के नेतृत्व में टीम ने थानाधिकारी के धोद के मांडोता गांव स्थित निवास पर सर्च किया। एसीबी के एएसपी नरोत्तमलाल वर्मा ने बताया कि सामोद थाना इलाका निवासी एक शिक्षक ने 8 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 7 जून को अपने फार्म हाउस पर बैठा था। तभी आबकारी थाने की टीम आई और उसे पुलिस थाने में ले गई। जहां उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करते हुए 39 पव्वे बरामद करना भी बताया। मुकदमे में नाम हटाने की एवज में थाना प्रभारी व सिपाही ने उससे 10 हजार रुपए देने की डिमांड की और उससे 6900 रुपए ले भी लिए। शेष 3100 रुपए बाद में देने की बात हुई। इस पर एसीबी टीम ने जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना प्रभारी सुमेर सिंह व सिपाही अंगद सिंह को गिरफ्तार किया।
यूं जाल में फंसे आरोपी
एएसपी वर्मा ने बताया कि शिक्षक से शेष रुपए बुधवार को लेना तय हुआ था। टीम अपनी तय योजना के तहत शिक्षक के साथ थाने के बाहर पहुंची और शिक्षक को रुपए देकर थाने में भेज दिया, जहां पहले से ही सिपाही अंगद सिंह थाने के बाहर शिक्षक का इंतजार कर रहा था। शिक्षक की ओर से रुपए देने का इशारा मिलते ही टीम ने थाने में पहुंचकर सिपाही को दबोच लिया। कार्रवाई को निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने अंजाम दिया।
रुपए फेंककर भागने की फिराक में था सिपाही
आरोपी सिपाही टीम को देखकर हाथ में लिए रुपए बरामदे में फेंक दिए और भागने का प्रयास किया, लेकिन सामने खड़ी टीम ने उसे पकड़ लिया। साथ ही वहां मौजूद थाना प्रभारी को भी टीम ने पकड़ लिया। जयपुर व सीकर में मकानों की तलाशीएएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी मांडोता धोद सीकर निवासी है और सिपाही श्याम नगर बैनाड रोड जयपुर निवासी है।
मची रही पुलिसकर्मियों में खलबलीइधर, थाने में एसीबी कार्रवाई से आबकारी के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मचा रहा। वहीं थाना प्रभारी व सिपाही के ट्रेप की सूचना से अन्य विभागों के कार्मिकों में भी खलबली मची रही। यहां थाने में कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भय हो गया। एक बारगी तो इधर-उधर हो गए, लेकिन बाद में माजरा समझकर अपने काम निपटाने में लग गए।
इनका कहना है
थाने के बाहर खड़ा सिपाही, शिक्षक से रुपए लेकर सीधे थाना प्रभारी के कक्ष में पहुंचा और थाना प्रभारी को रुपए आने की बात कही। तभी पीछे से टीम ने सिपाही और थाना प्रभारी दोनों को पकड लिया। इस दौरान आरोपी सिपाही ने रुपए बरामदे में फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने पकड़ लिया। थाना प्रभारी व सिपाही की ओर से रुपए की डिमांड किए जाने की बात सही पाई जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया है।नरोत्तमलाल वर्मा, एएसपी, एसीबी, जयपुर।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -