- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsहत्या के आरोपी तीन सगे भाई सहित चार गिरफ्तार, एक की तलाश...

हत्या के आरोपी तीन सगे भाई सहित चार गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में राणी सती रोड पर पोलोग्राउंड के पास सोमवार रात को पत्थरों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या के पांच नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन सगे भाई है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में ओर भी आरोपियों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि मामले में माधव ग्राउंड कच्ची बस्ती के निवासी कालू, जीतू, मुकेश और विक्की को गिरफ्तार किया है। इनमें से कालू, जीतू और मुकेश सगे भाई हैं। जबकि नामजद अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि फुटेज में पुलिस को महिलाओं और युवाओं की भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इनमें मारपीट में कौन शामिल रहा।
यह है मामला
राणीसती रोड़ पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवकों ने सोमवार रात को टोकने पर बुजुर्ग ओम सिंह की ईंट व पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बुजुर्ग की चाय की थड़ी पर युवकों ने पथराव कर दिया था। मृतक के बेटे रविंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को वह रात को करीब साढ़े नौ बजे दुकान को बंद करने के लिए आया। दुकान पर दोनों पिता-पुत्र मौजूद थे। वे दुकान का सामान अंदर रख रहे थे। तभी कालू, जीतू, मुकेश पुत्र भगवाना व विक्की पुत्र पिल्तूराम दुकान के पास आ गए। युवक दुकान के पास शराब पीकर उत्पात मचाने लग गए। तब ओमसिंह ने युवकों को उत्पात मचाने पर टोका। उनके बीच में कहासुनी हो गई। तब गुस्साए युवकों ने दुकान पर पथराव कर दिया। युवकों ने फोन कर बस्ती से अन्य युवकों को बुला लिया। युवकों ने आते ही रविंद्र से मारपीट शुरू कर दी। रविंद्र जान बचाने के लिए भाग गया। दुकान पर अकेले ओम सिंह से युवकों ने मारपीट कर डाली। युवकों ने पत्थरों से पीट-पीट कर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। वे बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर जाते समय अस्पताल के पास ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
युवकों ने पुलिस चौकी पर भी फैंके पत्थर
बुजुर्ग का बेटा रविंद्र युवकों से जान बचाने के लिए नजदीक ही राणी सती पुलिस चौकी में घुस गया। राणी सती चौकी घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी चौराहे पर है। युवकों ने चौकी के बाहर भी पत्थर फैंके। रविंद्र ने बताया कि युवकों ने पीछे से उस पर पत्थर फैंके। वह जान बचाने के लिए चौकी में आकर छिप गया। अगर वह चौकी में नहीं आता तो वे उसे मार देते। युवकों ने बाहर से चौकी पर भी पत्थर फैंके। चौकी में छिपने के बाद उन्होंने उसके पिता से मारपीट कर डाली। घटना के समय चौकी में एक ही सिपाही मौजूद था। कुछ देर के बाद पुलिस की गाड़ी पहुंचने के बाद युवक फरार हो गए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -