- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसेल्समैन से मारपीट कर 45 हजार लूट ले गए बदमाश

सेल्समैन से मारपीट कर 45 हजार लूट ले गए बदमाश

- Advertisement -

सीकर. सिहोट छोटी में सेल्समैन से मारपीट कर बदमाश शराब की दुकान के 45 हजार लूट ले गए। सदर थाने में ठेकेदार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। भेभाराम पुत्र मोहनराम निवासी माजीपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि रात को करीब 11 बजे वह सिहोट छोटी में शराब की दुकान के बाहर सो रहा था। उसके जीजा का शराब का ठेका है। तभी बिना नंबर कैम्पर गाडी आई। उसमें बजरंगलाल, गणेश धाबाई, छोटू धाबाई व तीन-चार अन्य लोग गाडी से उतर कर आए। वे लाठी-सरियों से मारपीट करने लग गए। बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 45 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद ठेके को लूटने के लिए चाबी मांगने लगे। तब वह चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आासपास के लोग इक_ा हो गए। तब वे लोग धमकी देकर चले गए। तब उसने परिजनों को फोन कर सूचना दी। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
अपने घर को रवाना हुए प्रवासी
सीकर. प्रवासियों को घर छोडऩे की राज्य सरकार की योजना के तहत सोमवार को अंतिम बसों में 69 प्रवासी श्रमिकों को उत्तरप्रदेश 40 को नोर्थ-ईस्ट क्षेत्र में भेजा गया। एडीएम जयप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के तहत जिला मुख्यालय से इन लोगों को गृह राज्य में भिजवाया गया है। सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल बस के रूप में यह बसें अंतिम रूप से भिजवाई गई है, जिसमें श्रमिकों को निशुल्क यात्रा करवाते हुए उनके घर तक भिजवाया जा रहा है। रवाना होने से पहले बस डिपो पर श्रमिकों तथा उनके परिवार के लोगों की मेडिकल जांच की गई। दस्तावेज चेक करने के बाद उन्हें बसों में बिठाया गया। श्रमिकों का कहना था कि लॉकडाउन में वे यहां फस गए थे। अब राज्य सरकार ने सुध ली है। इस दौरान नायब तहसीलदार कमलेश महरिया, सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार व मेडिकल टीम उपस्थित थी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -