- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसड़क पर गिरी रोड़ी कहीं ले ना ले आपकी जान

सड़क पर गिरी रोड़ी कहीं ले ना ले आपकी जान

- Advertisement -

पाटन. अरे… वो गिर गया। कोई उसे उठाओ। हे भगवान… बाल-बाल बच गया। ये शब्द कस्बे के बस स्टैंड पर रोजाना दर्जनों बार सुने जा सकते हैं। यहां दर्जनों बाइक सवार गिरते हैं तो कभी फिसल कर अपने आप को कन्ट्रोल कर गिरने से बाल-बाल बच जाते हैं। यहां से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों से गिरने वाली रोड़ी के कारण ये हादसे हो रहे हैं। देईमाई मंदिर से लेकर करजो मोड़ तक सीसी रोड पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार तेज होती है। ऐसे में मुख्य तिराहे, होली चौक, देईमाई मन्दिर व अस्पताल के पास घुमाव में ओवरलोड ट्रेलर व डम्परों से भारी मात्रा में रोड़ी सड़क पर गिर जाती है। कस्बे व आसपास के इलाकों में बनने वाली रोड़ी दिल्ली व हरियाणा जाती है। वाहन चालक अधिक किराये के लालच में वाहन में ऊपर तक रोड़ी भर लेते हैं जो रास्ते में गिरती हुई जाती है। बस स्टैंड पर रात में ट्रैफि क नहीं होने से ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं।
सुबह जब बस स्टैंड पर दुकानदार आते हैं तो सड़क पर रोड़ी बिखरी मिलती है। सड़क पर बिखरी रोड़ी पर बाइक सवार दिन भर स्लिप होते रहते हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। 23 फ रवरी को होली चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में पांचू खरकड़ा निवासी एक युवक की मौत भी हो गई थी। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर गिरने वाली रोड़ी की सफाई भी करते हैं लेकिन यहां से ओवरलोड वाहन 24 घंटे गुजरते हैं जिनसे रोड़ी गिरती रहती है। ऐसे में पूरे दिन सफ ाई करना भी सम्भव नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि रोड़ी से भरे वाहनों को तिरपाल से ढकवा दिया जाए तो समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है। सड़क पर गिरी रोड़ी से सिर्फ बाइक सवार ही नहीं बल्कि दुकानदार भी कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। वाहनों के टायर के नीचे आकर सड़क पर गिरी रोड़ी गोली की रफ्तार से उछलती है। गनीमत है कि अभी तक इससे किसी को गम्भीर चोट नहीं आई लेकिन दुकानों के बाहर लगे शीशे अनेक बार टूट चुके हैं। पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड पर सड़क पर रोड़ी गिरना रोज की समस्या हो गई है। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई होने के साथ साथ रोड़ी व डस्ट ले जा रहे वाहनों पर तिरपाल लगाना अनिवार्य होना चाहिए। यदि हालात ऐसे ही रहे तो ग्राम पंचायत द्वारा दिन में भारी वाहनों के लिए दिन में प्रवेश निषेध किया जाएगा। वहीं फल विके्रता रवि सैनी ने कहा कि बस स्टैंड पर बाइक सवारों को गिरते देखना आम हो गया है। सुबह सुबह मैं खुद लगभग 50 किलो रोड़ी सड़क पर से हटाता हूं। सोमवार को भी एक बाइक सवार ने स्लिप होकर साइकिल सवार के टक्कर मार दी थी जिससे वो गिर गया। सामने से ट्रॉला आ रहा था गनीमत रही कि साइकिल वाला विपरीत दिशा में गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -