- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएमकॉम के लिफाफे में निकले एमएएसी के प्रश्न पत्र, परीक्षा निदेशक पर...

एमकॉम के लिफाफे में निकले एमएएसी के प्रश्न पत्र, परीक्षा निदेशक पर धमकी के आरोप

- Advertisement -

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि की परीक्षा फिर विवादों में है। इस बार एमकॉम की परीक्षा के लिफाफे में एमएससी का प्रश्नपत्र मिला है। जिसे लेकर झुंझुनूं की श्रीराधेश्याम आर मोरारका कॉलेज में परीक्षा से पहले हड़कंप मच गया। विवि की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ गए हैं। मामले में केंद्राधीक्षक ने कॉलेज शिक्षा आयुक्त को पत्र सौंपकर विवि की गड़बड़ी की जानकारी दी है। अभद्रता व धमकी देने का आरोप लगाते हुए विवि परीक्षा निदेशक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
इंटरनेशनल मार्केटिंग की जगह निकला एडवांस न्यूमेरिकल एनालिसिसझुंझुनूं की श्रीराधेश्याम आर मोरारका राजकीय कॉलेज के केंद्रधीक्षक ने शेखावाटी विवि के कुलपति को पत्र लिखकर बताया है कि मंगलवार को सुबह की पारी में एमकॉम फाइनल का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का इंटरनेशनल मार्केटिंग का पहला पेपर था। जिसका परीक्षा से ठीक पहले सील बंद लिफाका खोला तो उसमें एमएससी फाइनल मैथमेटिक्स का एडवांस न्यूमेरिकल एनालिसिस के प्रश्न पत्र निकले। इस संबंध में 7 .10 मिनट पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरिंदम वासु को जानकारी दी तो दस मिनट तक कोई समाधान नहीं निकला। इस पर नजदीकी राजकीय महिला कॉलेज से सीलबंद 6 प्रश्न पत्र प्राप्त किए। इसी दौरान 7.30 बजे ईमेल के जरिए विवि से प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ। जिसके प्रिंट आउट लेकर परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू करवाई गई। इसके एवज में परीक्षार्थियों को 25 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। जिसकी लिखित में विवि को जानकारी भी दी गई।
परीक्षा निदेशक ने दी देख लेने की चेतावनीपत्र में केंद्राधीक्षक ने शेखावाटी विवि के परीक्षा निदेशक रविंद्र कटेवा पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है। केंद्राधीक्षक ने लिखा कि परीक्षा के बाद परीक्षा निदेशक कटेवा ने दूरभाष पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। तू- तड़ाक से बात करते हुए देख लेने की धमकी भी दी।। आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियों से संबंध होने की बात कहते हुए परीक्षा निदेशक प्रताडि़त करते हैं। ये भी लिखा कि वे परीक्षा निदेशक से वरिष्ठ हैं। ऐसे में उनके व्यवहार ने उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाई है। लिहाजा परीक्षा निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -