- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsडीजे के कंपन से बंद हुई कमरे की अंदर की कुंडी

डीजे के कंपन से बंद हुई कमरे की अंदर की कुंडी

- Advertisement -

खंडेला. डीजे की धडक़न ने कुछ देर के लिए लोगों की धडक़न को भी थाम दिया। डीजे के कंपन से कमरे के दरवाजे की अंदर की कुंडी स्वत:बंद हो गई। सुबह कमरे की सफाई के लिए उसे खोलना चाहा तो कमरा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी कमरा नहीं खुला तो आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग तरह तरह की अटकलें लगाने लगे। आशंकित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने भी कमरा खुलवाने का काफी प्रयास किया पर अंदर से कुंडी नही खुली तो बोल्ट कटवाकर कमरा खोला गया तो अंदर कुछ नहीं मिला। मामला है गोकुल का बास गांव में एक घर में शादी का कार्यक्रम था। शुक्रवार रात वहां डीजे बज रहा था। उसी डीजे के कंपन से पड़ोसी रामनिवास जांगिड़ के मकान के बाहर बने कमरे की अंदर की कुंडी लग गई। इससे शनिवार सुबह अनहोनी की घटना को लेकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। बाद में गेट तोड़ा गया तो कुछ नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।आधा दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोपथोई. इलाके के चीपलाटा गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि चीपलाटा निवासी अमरसिंह खटीक ने मामला दर्ज करवाया है कि छह दिसम्बर को ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार अजीतगढ़, पटवार हल्का चीपलाटा, गिरदावर हल्का सांवलपुरा तंवरान तथा थाना अधिकारी संगीता मीणा मय जाप्ता शमशान भूमि से अतिक्रमण हटा रहे थे। इस दौरान मौके पर रामकुंवार, महेन्द्र, खेमचंद, कमली, सावित्री, शान्ति आदि उत्तेजित होकर अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे। उन्हें थानाधिकारी थोई ने रोक रखा था। अमरसिंह तथा हीरालाल खटीक प्रशासन की कार्यवाही को देखकर घर पर पैदल ही जा रहे थे। करीब 2:15 बजे जीणमाता मन्दिर के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर रामकुंवार, महेन्द्र, खेमचंद, कमली देवी, शान्ति देवी, सावित्री देवी आए तथा उसे व हीरालाल को घेर लिया। जाति ***** गालियां निकालते हुए हीरालाल पर हमला कर दिया। इससे हीरालाल के सिर तथा दोनों हाथों पर गंभीर चोटे आई हैं। बाद में मरा समझकर मौके से भाग गऐ। इन्द्र व मालीराम मौके से गाडी में डालकर थोई सीएचसी लाए। हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया। उजसका चौमूं के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि मामले की तफ्तीश सीओ एससी/एसटी सैल सीकर को सुपर्द की गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -