- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatजयपुर शहर का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बगरू के पास लगेगा,...

जयपुर शहर का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बगरू के पास लगेगा, 15 मेगावॉट बिजली बनेगी

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News / जयपुर.

सरकारी दफ्तरों में बिजली का दुरुपयोग, उत्पादन पर भारी पड़ रहा है। बाबू से साहबों की अनुपस्थित में भी पंखे-कूलर-एसी और लाइट बिजली फूंकने से बाज नहीं आते। इस बीच पहली बार जेडीए ‘ग्रीन एनर्जी’ की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके तहत शहर का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बगरू के पास छितरोली में लगने जा रहा है। यह प्लांट 70 बीघा जमीन पर लगेगा।

जेडीए इसे ‘रेस्को मॉडल’ पर लगाने जा रहा है। जिसके तहत खर्च फर्म का होगा।इस प्लांट में 15 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। प्राधिकरण इसे जेवीवीएनएल को देगा। इससे जेडीए को 11-12 करोड़ की सालाना बचत होगी। खास यह कि जेडीए का कुछ भी नहीं लग रहा। प्लांट के लिए जमीन भी वह चुनी गई है, जिसका कोई बेहतर उपयोग नहीं होना था। इससे पहले जेडीसी टी. रविकांत की पहल पर जेडीए बिल्डिंग में 366केवी क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है।24 करोड़ बिलों पर, बचत से आधे शहर की सड़कों की मेंटिनेंस संभवजेडीए पर सालाना बिजली बिलों का भार 24 करोड़ रुपए तक है। ऐसे समय में जबकि बचत के लिए सड़कों की रिनुवल को पेचवर्क में बदला जा रहा है, उस दौरान 11 करोड़ रुपए से जेडीए आधे शहर की सड़कों की मेंटिनेंस करवा सकेगा।

जानकारी हो कि जेडीए का सालाना मेंटिनेंस बजट 20 करोड़ के आसपास आता है। फिलहाल आर्थिक मंदी में यह काफी बड़ा सहारा होगा।

जेडीसी की मंजूरी के बाद टेंडर, मेंटिनेंस की चिंता भी 25 साल तक नहीं

सरकारी विभागों में काम के बाद मेंटिनेंस चैलेंज रहता है। जेडीसी ने प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद इस ओर जोर दिया। इसके बाद तय हुआ टेंडर में चयनित फर्म को 25 साल तक की मेंटिनेंस की जिम्मेदारी रहेगी। काम में 15 मेगावाट क्षमता के प्लांट सहित 33 केवी भूमिगत केबल द्वारा नजदीकी सब स्टेशन से जोड़ने आदि के काम भी फर्म के हिस्से होंगे। बिजली विंग ने टेंडर की तैयारी शुरू कर दी है, नई साल की शुरुआत से प्रोजेक्ट का बेनीफिट मिलना शुरू होगा.

Read LatestAajkal Rajasthan Hindi News Today

प्रतीकात्मक फोटो।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -