मित्रपुरा. क्षेत्र के मित्रपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार रात बोलेरो की टक्कर में घायल हुए बाइक सवार की जयपुर में मौत हो गई। वहीं एक जना घायल है। जानकारी के अनुसार ने पेट्रोल पम्प पर खड़ी बाइक को बोलेरो के टक्कर मारने से बाइक सवार लोकेन्द्र उर्फ लक्की सांखला (18) पुत्र रामदयाल खटीक निवासी बड़ागांव जिला टोंक की मौत हो गई। वहीं कुलदीप पुत्र हनुमान खटीक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मित्रपुरा चौकी पुलिस ने बोलेरो जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिया पर जल भराव से परेशानीभगवतगढ़. कस्बे से ढाणी मानपुर गांव को जाने वाले सड़क मार्ग पर बनी पुलिया पर करीब तीन फीट पानी भरा रहने से पिछले तीन दिनों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण धर्मपाल बैरवा, बाबूलाल, घासीलाल आदि ने बताया कि गांव के पास स्थित भगवतगढ़ बांध भर जाने से पुलिया
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -