- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदूसरे राज्यों के बदमाश राजस्थान पुलिस के लिए बने सिरदर्द, 6 माह...

दूसरे राज्यों के बदमाश राजस्थान पुलिस के लिए बने सिरदर्द, 6 माह में 778 वारदात को अंजाम दिया

- Advertisement -

सीकर।दूसरे राज्यों के बदमाश राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) के लिए सिरदर्द बने हुए है। शेखावाटी में पिछले छह माह में बदमाशों ने 778 वारदातों को अंजाम दिया। सीकर पुलिस ( Sikar Police ) चोरों के आगे पस्त होती जा रही है। पुलिस की गश्त को धत्ता बताकर चोर जब चाहे वारदात कर निकल जाते हैं। पुलिस बाद में लकीर पीटती रहती है। जैन मंदिर में मंगलवार रात हुई चोरी के मामले में भी पुलिस को अभी तक सफलता की राह नहीं मिल पाई है। पुलिस बाहर सडक़ पर काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लेकिन पुलिस के इस वर्ष के चोरी के छह माह में दर्ज मामलों पर नजर डाले तो सामने आता है कि पुलिस चोरी के 491 वारदातों में चोरों का पता ही नहीं लगा पाई। इनमें से 71 मामलों को पुलिस ने जांच में झूंठा मान लिया और 420 मामलों में हार मानकर फाइल ही बंद कर दी।
Read More :
कोतवाली से 300 मीटर दूर मंदिर व घर में लाखों की चोरी, चोरों ने हर सामान को चेक किया, फिर ले उड़े
बाहर के गिरोह बने हैं परेशानी ( Crime in Sikar )सीकर शहर की चोरी की वारदातों और तरीके पर नजर डाली जाए तो सामने आता है कि बाहर के गिरोह के लोग यहां आकर वारदात करते हैं। वारदात करने के बाद वे यहां से निकल जाते हैं। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी पहचान नहीं कर पाती। फतेहपुर पुलिस की गिरफ्त में आया चोर कल्याण उर्फ कबीरा भी झांसी का रहने वाला है। वह दूबारा वारदात करने के लिए आया तो फुटेज से उसकी पहचान हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी हुए छत्र बरामद कर लिए। शहर की अन्य वारदातों में भी मध्यप्रदेश व अन्य स्थानों के गिरोह सक्रिय होने की बात सामने आई है।
Read More :
धर्म बदल कर युवतियों को फंसा रहे युवक, फिर उनके साथ करते है गलत काम

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -