- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदो मौत के मातम में बदली दो शादियों की खुशियां, आज उठनी...

दो मौत के मातम में बदली दो शादियों की खुशियां, आज उठनी थी डोली, अब उठेंगे जनाजे

- Advertisement -

सीकर/लोसल. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल कस्बे में दो शादियों की खुशियां दो मौत से मातम में बदल गई। शादी की तैयारियों के बीच करंट ने परिवार को बड़ा दर्द दे दिया। रविवार को निकाह के बाद घर से दुल्हन की डोली उठनी थी, लेकिन शनिवार रात को घर के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दुल्हन के भाई व उसके दोस्त की मौत हो गई। जिनका पोस्टमार्टम के बाद जनाजा उठाया जाएगा। जानकारी के अनुसार लोसल के कस्बे के वार्ड 22 में मलकुद्दीन के घर उसकी भतीजी यासमीन बानो व भतीजे आसीफ कारीगर की शादी की तैयारियां चल रही थी। इस दौरान मेहमानों के रहने की व्यवस्था करने के लिए दूल्हे आसिफ का चचेरा भाई अनिश कारीगर (22) और उसका साथी रोशन खान (20) घर की छत पर गए। छत की दीवार पर लगी रेंलिग के पास खड़े होकर दोनों व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान छत के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। लोसल सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आज आनी थी, कल जानी थी बारातहादसे वाले घर में रविवार को दुल्हन यास्मीन की बारात आना तय थी। वहीं सोमवार को दूल्हे आसीफ की शादी तय की गई थी। लेकिन, इसी बीच रोशन खान पुत्र याकूब खां निवासी लोसल व अनिश कारीगर पुत्र ताहिरद्दीन निवासी लोसल की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि मृतक अनिश कारीगर रिश्ते में दूल्हा व दुल्हन का चचेरा भाई है और कस्बे में ही दुकान पर काम करता था। वहीं रोशन खान अभी पढ़ाई कर रहा था।
एक- एक करोड़ के मुआवजे की मांग पर फिर अडे परिजनघटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ हो गई। परिजनों ने बिजली निगम के खिलाफ आक्रोश जताते हुए एक- एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग रखी। सूचना पर डिप्टी राजेश आर्य व बिजली निगम के सहायक अभियंता लालचंद बैरवा रात को मौके पर पहुंचे। जिन्होंने विभागीय जांच के बाद नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। लेकिन, सुबह पोस्टमार्टम से पहले परिजन फिर धरने पर बैठ गए। उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मुआवजे का लिखित आश्वासन मिलने पर ही अब परिजन शव उठाने की बात कह रहे हैं।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -