- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशहीदों का सम्मान सबका कर्तव्य

शहीदों का सम्मान सबका कर्तव्य

- Advertisement -

रामगढ़ शेखावाटी. ठिमोली गांव में रविवार को शहीद लान्स नायक रिछपाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने शहीदों को देवता तुल्य बताते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य व दायित्व है। समारोह अध्यक्ष झुंझुनंू सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति देश के लिए भगतसिंह जैसे वीर तो चाहता है। मगर वह अपने नहीं पड़ोसी के परिवार में होने की कामना करता है। यह विचारधारा ही देश को खराब करने वाली है। देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले के परिवार का सम्मान करना व उनकी शहादत से समाज को अवगत क राना समय की आवश्यकता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि फतेहपुर नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष महावीर भोजदेसर , भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनोज बाटड़, राजकुमार जोशी, उपखंड अधिकारी निधि सिंह, सरपंच पुरूषोत्तमलाल काछवाल आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में शहीद के परिवार के रामावतार, ताराचंद, रामप्रताप, नारायण, शहीद पुत्र सुनील, संजय, हरफूलसिंह, सवाईसिंह हिरणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीरांगना का सम्मान समारोह में वीरांगना का सम्मान किया गया। 15 मेकेनाइज्ड इन्फेन्ट्री रेजीमेंट बटालियन अखनूर की ओर से आए नायब सुबेदार पवन कुमार, हवलदार विनोद कुमार,संदीप कुमार,अंकित कुमार व अतिथियों ने शहीद वीरांगना सुमन देवी का अभिनंदन पत्र, सैन्य टैंक की प्रतिकृति भेंट कर व शाल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर शहीद विष्णुसिंह हिरणा के पिता मोहन सिंह आदि का सम्मान भी किया गया।शहीद प्रतिमा का अनावरण आज लोसल. सामी गांव में सोमवार को शहीद कल्याणसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। समारोह में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर,पूर्व धोद विधायक गोरधन वर्मा,जिला प्रमुख अर्पणा रोलन,पूर्व विधायक अमराराम, पूर्व धोद विधायक पेमाराम,पूर्व यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला अधिकारी हीरसिंह यादव,सरपंच बबीता देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेगे। गौरतलब है कि कल्याणसिंह नौ दिसम्बर 1971 को भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -