- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से 125 से ज्यादा शिक्षकों की मौत, घर-घर जाकर दस्तावेज जुटाएगा...

कोरोना से 125 से ज्यादा शिक्षकों की मौत, घर-घर जाकर दस्तावेज जुटाएगा विभाग

- Advertisement -

सीकर. कोरोना की दूसरी लहर कोरोना योद्धा शिक्षकों पर काफी भारी पड़ी है। प्रदेश में कोरोना ने 125 से ज्यादा शिक्षकों की जान ली है। जिनकी सेवा समाप्ति के साथ विभाग ने उनक परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने कार्यालय खुलने के साथ ही इनकी सेवा समाप्ति के आदेश जारी करने की तैयारी कर ली है। बुधवार देर शाम तक कई जिलों में आदेश जारी भी हो गए। जिसके बाद विभाग जल्द उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देगा। फिलहाल पूरी तरह स्थिति सामान्य नहीं होने की वजह से शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है। विभाग का दावा है कि शिक्षकों के पात्र आश्रितों को एक महीने में नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके अलावा विभाग की ओर से 50 लाख का आर्थिक पैकेज दिलाने के लिए भी कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग की टीम कोविड में जान गंवाने वाले शिक्षकों के घर-घर जाकर दस्तावेज जुटाने में जुट गई है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी अधिकारियों से शिक्षकों के आश्रितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर दस्तावेज जुटाने के भी आदेश दिए हैं। निदेशक ने इस तरह के प्रकरणों को जल्द मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए है।
 
शिक्षकों के लिए जल्द वैक्सीनेशन शिविरप्रदेश में नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों के वैक्सीन लगाने की भी विभाग ने तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से सभी जिला कलक्टरों के जरिए अब वैक्सीनेट नहीं होने वाले शिक्षकों की सूची मांगी गई है। प्रदेशभर में अगले सप्ताह से शिविर शुरू होने की तैयारी है।
50 लाख का पैकेज भी जल्द दिलाने की कोशिश
कोरोना की दूसरी लहर में 125 से अधिक शिक्षकों की मौत हुई है। इन शिक्षकों के आश्रितों को सरकार की ओर से 50 लाख का पैकेज व आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की कवायद शुरू कर दी है। इस संकट के समय पूरा विभाग इन शिक्षकों के परिवारों के साथ है।
गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -