- Advertisement -
HomeNewsमहंत नरेंद्र गिरि की मौत एक उलझी पहेली…

महंत नरेंद्र गिरि की मौत एक उलझी पहेली…

- Advertisement -

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) सोमवार को प्रयागराज में मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक़ महंत का शव फंदे से लटका मिला और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालाँकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद हिंदू साधुओं का एक संगठन है और इसी के वह प्रमुख थे. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है. घटना की जगह से एक कथित तौर पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज के पुलिस प्रमुख केपी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, हम नोट पढ़ रहे हैं. उन्होंने व्यक्त किया कि वह परेशान थे. उन्होंने वसीयत के रूप में यह भी लिखा है कि उनके निधन के बाद आश्रम में क्या किया जाना चाहिए.
पुलिस ने कहा है कि उन्होंने नोट में अपने शिष्यों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईजीपी ने कहा कि पुलिस को मठ से शाम 5.30 बजे फोन आया था कि गिरि ने खुद को फांसी लगा ली है. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
कांग्रेस का सवाल
कांग्रेस ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या पर सोमवार को दुख जताया और साथ ही, यह सवाल किया कि यह खुदकुशी है या फिर ‘सुनियोजित हत्या’ का मामला है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, संतों महन्तों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के आदरणीय महंत नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हृदयविदारक है. श्रद्धांजलि. उन्होंने सवाल किया, क्या यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत पूज्य श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज के देहावसान का दुखद समाचार मिला. ये सम्पूर्ण समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. महंत जी के अनुयायियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ॐ शांति. कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी नरेद्र गिरी की मौत पर दुख जताया.
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने ट्वीट किया, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि जी का देहावसान होना भारत के लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें. ओम शांति.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और इसे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं. सीएम के अलावा कई मंत्रियों के भी कल प्रयागराज पहुंचने की खबर है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2021

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार उनके शिष्य आनंद गिरि ने उनकी मृत्यु को साज़िश क़रार दिया है. रिपोर्ट के अनुसार आनंद गिरि ने कहा, अभी मैं हरिद्वार में हूँ, कल प्रयागराज पहुँचकर देखूँगा क्या सच है. आनंद गिरि ने कहा, हमें अलग इसलिए किया गया ताकि एक का काम तमाम हो सके. उन्होंने कहा कि उनका महंत से मठ की ज़मीन को लेकर विवाद था. हिरासत में लिए जाने से पहले आनंद गिरि ने कहा कि और भी कई लड़के हैं जो उनसे घर बनवाना चाहते थे, धन का लाभ लेना चाहते थे, मठ की संपत्ति बिक नहीं पा रही थी और पैसों का प्रेशर बढ़ता जा रहा था.
आनंद गिरि ने कहा कि, कई लोगों से गुरूजी ने कर्ज ले लिया था जिसमें एक बहुत बड़े डॉक्टर हैं प्रयागराज के, हरिद्वार के एक बहुत बड़े व्यापारी से कर्ज ले रखा था. इन तमाम कर्ज के कारण उन लड़कों का दवाब लगातार बढ़ता जा रहा था. कई लोग उस मठ की संपत्ति पर गिद्ध की तरह निगाहें गड़ाकर बैठे थे. जब नहीं कर पाए तो उनकी हत्या कर दी गई… आनंद गिरि ने मांग की कि सुसाइड नोट हैंडराइटिंग की जांच की जाए.
पूरे मामले पर यूपी सरकार ने बुलाई आपात बैठक
यूपी सरकार ने इस पूरे मामले को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है. अपर मुख्य सचिव गृह के ऑफिस में ये बैठक बुलाए जाने की खबर है. इस बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाया गया है, जिसमें एडीडी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम भी शामिल है. ये एक हाई प्रोफाइल केस है, ऐसे में इस बैठक में अपडेट लिया जाएगा और मामले की जांच से जुड़ी चर्चा होगी.
मौत की जांच हो- स्वामी चक्रपाणि
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी के निधन की सूचना मिली जो बहुत ही आहत करने वाला है. ये सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ये अपूरणीय क्षति है. प्रशासन से मांग है कि उनकी मौत की निष्पक्षता से जांच की जाए.
The post महंत नरेंद्र गिरि की मौत एक उलझी पहेली… appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -