- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदोस्तों के साथ आई युवती का बाथरुम में मिला शव, पोस्टमार्टम पर...

दोस्तों के साथ आई युवती का बाथरुम में मिला शव, पोस्टमार्टम पर टिकी जांच

- Advertisement -

सीकर/खाटूश्यामजी. सात दोस्तों के साथ खाटूश्यामजी आई एक युवती का मंगलवार को एक धर्मशाला के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका 20 वर्षीय महिमा वर्मा पुत्र सुनील वर्मा है। जो मध्यप्रदेश के खंडवा से श्याम बाबा के दर्शनों के लिए घर से रवाना हुई थी। यहां बीती शाम को धर्मशाला में ठहरने के बाद वह सुबह बाथरूम में अचेत अवस्था में मिली। जिसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर खाटूश्यामजी बुलाया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
चार युवक व चार युवतियां आई थी साथथाना प्रभारी रिया चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के खंडवा की पड़वा चौक निवासी महिला वर्मा तीन युवतियों व चार युवकों के साथ खाटूश्यामजी आई थी। सोमवार देर शाम को खाटू पहुंचकर लामिया रोड स्थित श्री श्याम शक्ति मंडल दिल्ली वाली धर्मशाला में उन्होंने दो कमरे किराए पर लिए थे। साथी दोस्तों के मुताबिक मंगलवार को सुबह सभी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच महिमा बाथरुम में नहाने गई तो काफी देर तक उसने बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर से कोई जवाब भी नहीं मिला। इस पर मामला संदिग्ध जानकर दोस्तों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। जहां अंदर महिमा अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली। जिसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रखवाया। मृतका के परिजनों को सूचना देने के साथ मामले की जांच भी शुरू की।
कमरों की तलाशी लेकर किया सीजघटना के बाद पुलिस ने मृतका के दोस्तों से मामले में पूछताछ की। श्री श्याम शक्ति मंडल धर्मशाला में पहुंचकर उनके बुक दोनों कमरों की भी तलाशी ली। जिसके बाद दोनों कमरों को सीज करवा दिया। मामले में जांच अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गई है। जो परिजनों के पहुंचने पर बुधवार को उनकी मौजूदगी में होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -