- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना का तांडव: एक ही परिवार में 6 मौत, जान बचाने की...

कोरोना का तांडव: एक ही परिवार में 6 मौत, जान बचाने की गुहार लगा रहे परिजन

- Advertisement -

सीकर. कोरोना का तांडव गांवों को दहला रहा है। लक्ष्मणगढ़ तहसील के फिर एक गांव रोरू बड़ी में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत पिछले 15 दिन में होना सामने आया है। जिनमें से तीन मौतें सांवली कोविड अस्पताल में हुई है। वहीं, बाकी मौत भी कोविड लक्षणों के साथ होना बताया जा रहा है। खास बात ये भी है कि बाकी परिजन जान बचाने के लिए प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग नेे अब तक परिवार के सदस्यों के सैंपल तक नहीं लिए हैं। जिसकी वजह से परिवार से लेकर पूरे गांव में दहशत के साथ आक्रोश का माहौल है।
मां बेटे सहित छह की मौतएक परिवार में छह मौत वार्ड तीन निवासी सांवत सिंह शेखावत के परिवार में हुई है। जिनमें मां- बेटे भी शामिल हैं। सांवत सिंह ने पत्रिका को बताया कि पिछले 15 दिन में ही उनके चचेरे भाई राजेन्द्र सिंह 35, चाची , भतीजे छोटू सिंह व दीपेन्द्र सिंह, छोटे भाई आनंद तथा भाभी सरोज कंवर की मौत हो चुकी है। जिनमें से राजेन्द्र, जितेन्द्र व आनंद की मौत सांवली स्थित कोविड सेंटर में कोरोना पुष्टि के बाद हुई है। छोटू सिंह की एक हादसे के बाद जयपुर में मौत हुई है। बाकी दो कोरोना संदिग्ध थे। सांवत सिंह का आरोप है कि मामले में वे बीसीएमएचओ से लेकर एडीएम तक से परिवार में सैंपलिंग की कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक सैंपलिंग नहीं हुई है।
15 दिन में 14 मौतइधर, ग्रामीणों का भी कहना है कि गांव में पिछले 15 दिन में करीब 14 मौत हो चुकी है। लेकिन, प्रशासन सुध नहीं ले रहा। गांव के पूरण मल ने बताया कि गांव में ना तो सर्वे व सैंपलिंग शुरू की गई है और ना ही हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है। प्रशासन को जल्द ही
इनका कहना है:छह मौतों से परिवार दहशत में है। बीसीएमएचओ से लेकर एडीएम तक गुहार लगाने पर भी अब तक परिवार में सैंपलिंग नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तो कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं दे रहे।सांवतसिंह शेखावत, रोरू बड़ी, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -