- Advertisement -
HomeNewsमहंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या का मामला बहुत उलझा हुआ है

महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या का मामला बहुत उलझा हुआ है

- Advertisement -

प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की सोमवार यानी आज संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मौके से पुलिस को 9 पन्ने का सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उनके शिष्य आनंद गिरि का भी जिक्र है. हरिद्वार की पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में भी ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, उनका शव अल्लापुर में बाघंबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है. जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का कारण साफ हो पाएगा.
शक की सुई इन 7 चेहरों के इर्दगिर्द
नरेंद्र गिरि के मौत में प्राथमिक तौर पर शिष्य नरेंद्र गिरि और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी, उसका बेटा संदीप तिवारी का नाम सामने आ रहा है. इन तीन चेहरों के अलावा चार अन्य लोगो का नाम भी इस कांड से जुड़ रहा है. इनमें नरेंद्र गिरि के सुरक्षाकर्मी अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, शिवेक मिश्रा का नाम शामिल है. नरेंद्र गिरि के शिष्य आनदं गिरि के मुताबिक गुरुजी ने मनीष शुक्ला की शादी करवाई थी उसे करोड़ों का घर भी दिया था. अभिषेक मिश्रा को भी गुरुजी ने करोड़ों का घर दिया था. इसके साथ ही शिवेक मिश्रा ने करोड़ों खर्च कर घर बनवाया था. गुरुजी ने इसे भी सहयोग किया था.
पुलिस ने मठ को कब्जे में लिया
फिलहाल मठ को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मठ के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी संजय खत्री आईजी केपी सिंह, डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पहुंच गए हैं. मठ के आसपास भारी पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं. मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंच गए हैं. अनुयायी और श्रद्धालु इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आदि ने निधन पर गहरा शोक जताया है.
आपको बता दें कि खुद को ‘घुमंतू योगी’ बताने वाले स्वामी आनंद गिरि विवादों में बने रहने के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. चाहे वो लग्जरी गाड़ियों के उनके शौक हों या फिर ऑस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तारी की बात हो. ‘छोटे महाराज’ के रूप में विख्यात योग गुरु स्वामी आनंद गिरि का रहन-सहन रसूखदार रहा है. महंगी गाड़ियों में घूमना, महंगे मोबाइल रखना, कीमती कपड़े पहनना उनका शौक है.
स्वामी आनंद गिरि चमचमाती हांडा सिटी गाड़ी, महंगी बुलेट बाइक का भी शौक रखते हैं. माघ मेला में अक्सर उन्हें बुलेट की सवारी करते हुए देखा जाता था. जबकि हाथों में एप्पल कंपनी के दो-दो मोबाइल होते थे. जबकि पहनते भगवा कपड़ा थे. लेकिन, उसकी कीमत हजारों रुपए मीटर वाली होती है.
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से अभद्रता के आरोप में जेल भी गए
आनंद गिरि (Anand Giri) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में महिलाओं से उनके बेडरूम में मारपीट करने के आरोप में जब गिरफ्तार किया गया था, तब भी सनातन धर्म को मानने वालों में गहरा आक्रोश व्याप्त हुआ था. आनंद गिरि के आचरण पर सवाल खड़े हुए थे. 2018 में हुए इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें बाद में बरी कर दिया था. इसी मामले में आनंद गिरि ने अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि पर उन्हें छुड़ाने के नाम पर शहर के कई करोड़पतियों से 4 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया था.
अक्टूबर 2020 में एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में महंत आनंद गिरि विमान के बिजनेस क्लास में बैठे हुए हैं. उनके सामने होल्डर पर एक ग्लास रखा है, जिसमें शराब रखी हुई है. इस फोटो के वायरल होने के बाद सनातन धर्म से जुड़े लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. आनंद गिरि की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया. बाद में आनंद गिरि ने इस फोटो पर अपनी सफाई में कहा था कि यह शराब नहीं एप्पल जूस है. मुझे बदनाम करने की साजिश है.
The post महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या का मामला बहुत उलझा हुआ है appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -