- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदाह संस्कार को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव, आठ घंटे...

दाह संस्कार को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव, आठ घंटे रखा रहा शव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दादिया थाना इलाके के रघुनाथगढ़ गांव में सोमवार को युवक की मौत के बाद दाह संस्कार की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव होने पर मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया। सीकर से डीवाईएसपी ग्रामीण राजेश आर्य भी मौक पर पहुंचे। आठ घंटे बाद शाम पांच बजे शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। जानकारी के अनुसार रघुनाथगढ़ के पास स्थित राणा की ढाणी निवासी गोपीराम की रविवार रात बीमारी से मौत हो गई। परिजन सुबह उसका शव लेकर दाहसंस्कार के लिए ढाणी के पास जोहड़ की जमीन पर पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी वहां एकत्र हो गए। लोगों का कहना था कि यह जमीन स्कूल के खेल मैदान के लिए निर्धारित है। जमीन को लेकर मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। ऐसे में यहां पर दाह संस्कार नहीं किया जा सकता। वहीं मृतक के परिजनों का कहना था कि यहां पर एक शव का पहले भी दाह संस्कार किया गया था। ऐसे में वे यहीं पर दाह संस्कार करेंगे। इस दौरान मृतक के परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव हो गया। पथराव में कुछ लोगों के चोटें भी आई। सूचना पर दादिया पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सीकर से पुलिस जाब्ता भेजा गया। इस दौरान वहां तनाव की स्थिति बन गई। शाम पांच बजे दोनों पक्षों में समझाइश कर निर्धारित श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।
घर से श्मशान दूर होने से बढ़ा विवादजानकारी के अनुसार राणा की ढाणी के लोग ढाणी के पास ही श्मशान के लिए जमीन आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें यहां पर श्मशान के लिए जमीन आवंटित करने की बात कहीं थी। ऐसे में यहां पर दो वर्ष पहले भी शव का अंतिम संस्कार किया गया था। पहले से निर्धारित श्मशान स्थल वहां से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन आबादी के बीच में होने के साथ स्कूल के खेल मैदान के लिए आवंटित है। ऐसे में यहां पर दाहसंस्कार की अनुमति कैसे दी जा सकती है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -