- Advertisement -
HomeNewsबहुचर्चित रकबर खान मॉब लिंचिंग प्रकरण को लेकर आई बड़ी खबर, रकबर...

बहुचर्चित रकबर खान मॉब लिंचिंग प्रकरण को लेकर आई बड़ी खबर, रकबर की हत्या का चौथा आरोपी जयपुर से दबोचा

- Advertisement -

अलवर. Alwar Rakbar Khan Mob Lynching Latest Update : बहुचर्चित रकबर मॉब लिंचिंग प्रकरण में पुलिस ने 13 माह बाद गुरुवार को चौथे आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश कर चुकी है। प्रकरण का पांचवा आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि रामगढ़ के ललावंडी गांव में रकबर मॉब लिंचिंग में पुलिस ने गुरुवार को ललावंडी गांव निवासी विजय कुमार (34) पुत्र रमेश मूर्तिकार को जयपुर की मूर्तिकार कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूर्व में तीन आरोपी रामगढ़ के ललावंडी निवासी परमजीत सिंह, धर्मेन्द्र यादव और और नरेश कुमार को गिरफ्तार कर कर चुकी है। फरार नवल किशोर और विजय कुमार के खिलाफ पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 173/8 में जांच लम्बित रखी थी। अब पांचवें आरोपी नवल किशोर की गिरफ्तारी होनी है।
रकबर की पत्नी ने कोर्ट में लगाई दरख्वास्त
अपर लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाणा ने बताया कि प्रकरण में मृतक रकबर की पत्नी असमीना ने गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-1 में सीआरपीसी की धारा-319 के तहत आवेदन किया है। जिसमें प्रकरण में शेष मुल्जिमों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेने की मांग की गई है। आवेदन पर न्यायालय में सोमवार को सुनवाई होगी।
 यह था प्रकरण
ललावंडी गांव से 20 जुलाई 2018 की रात हरियाणा के कोलगांव निवासी रकबर उर्फ अकबर और उसका साथी असलम दो गाय लेकर गुजर रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने उन्हें गो तस्कर मानते हुए पीछा किया तो असलम भाग गया और रकबर को लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस घायल रकबर के साथ दो गायों को लेकर रामगढ़ आ गई। इलाज में लापरवाही के कारण रकबर की घटना के करीब 4 घंटे बाद सुबह 4 बजे पुलिस कस्टडी में मौत हो गई।
अंतिम चरण में है सुनवाई
रकबर प्रकरण में पुलिस ने पहली चार्जशीट आरोपी परमजीत सिंह, धर्मेन्द्र यादव और नरेश कुमार के खिलाफ पेश की थी। मामले की सुनवाई अलवर के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (संख्या-1) में चल रही है। अभियोजन साक्ष्य पूरे हो चुके हैं। अभियोजन ने प्रकरण में 48 गवाहों के बयान कराए हैं। बचाव पक्ष के साक्ष्य सफाई और गवाह भी पूरे हो चुके हैं। केस ऑफिसर स्कीम में सुनवाई: रकबर प्रकरण की सुनवाई न्यायालय में केस ऑफिसर स्कीम के तहत प्रतिदिन की जा रही है।
कई पुलिसकर्मियों पर गिरी थी गाज
रकबर मॉब लिंचिंग के बाद तत्कालीन गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया समेत पुलिस व प्रशासन के कई बड़े अधिकारी रामगढ़ पहुंचे। गृहमंत्री ने पुलिस कस्टडी में मौत मानते हुए रामगढ़ थाने के एएसआई मोहनसिंह को निलम्बित तथा चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ ही न्यायिक जांच की घोषणा की थी।
अलग से लोक अभियोजक नियुक्त किया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रकबर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने अधिवक्ता अशोक शर्मा को केस में अलग से लोक अभियोजक नियुक्त किया है। जिससे कि प्रकरण में सभी तथ्यों पर बारीकी से अनुसंधान हो सके।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -