- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदूध की आवक भी कम नहीं लेकिन फिर भी बढ़ा दिए दाम

दूध की आवक भी कम नहीं लेकिन फिर भी बढ़ा दिए दाम

- Advertisement -

सीकर. दूध के बढ़ते दामों से आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है। दूध बिक्री के दामों की बढ़ोतरी का ट्रेंड देंखे तो बढ़ोतरी गर्मी के सीजन में हुई। पलसाना स्थित सरकारी क्षेत्र की प्रमुख सरस डेयरी में टोंड दूध के दाम 40 रुपए लीटर तक पहुंच गए हैं। 2014 में टोंड दूध 34 रुपए लीटर था। जिले में टोंड दूध की मांग और खपत सर्वाधिक होती है। पिछले पांच साल में टोंड दूध के प्रति लीटर भाव छह रुपए तक बढ़े हैं। तर्क रहता है कि गर्मी के कारण दूध की दाम बढ़े हैं जबकि इस बार तो दूध के दाम उस वक्त बढ़ाए हैं जब जिले में हरे चारे की बहुतायात है और दूध की आवक भी बढ़ी है।5 साल टोंड मिल्क के दामकब बढोतरी रुपए भावमार्च 2014 2 34मई 2014 1 35जुलाई 2014 1 36अप्रेल 2017 2 38जून 2019 2 40अधिकरण ने लगाई अंतरिम रोकसीकर. राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने दो कृषि पर्यवेक्षकों के स्थानांतरण आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। मामलें में कृषि विभाग के आयुक्त, सहायक निदेशक सहित दो अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल एवं जोरावरसिंह के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने बताया कि प्रार्थीगण कृषि पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है। कृषि विभाग के आयुक्त ने 14 अगस्त को आदेश जारी कर बिना प्रशासनिक आवश्यकता के अन्य कार्मिकों को एडजस्ट करने के लिए दोनों प्रार्थीगण का स्थानांतरण किया है। इस पर अधिकरण ने विवादग्रस्त स्थानातंरण आदेश पर अंतरिम रोक लगाकर दोनों कृषि पर्यवेक्षकों को राहत दी है।
सीए विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शनसीकर. परीक्षा में कॉपी जांच मामले में आईसीएआई के खिलाफ सीए स्टूडेंटस ने बुधवार को सीकर ब्रांच के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। ब्रांच चेयरमैन लोकेश शर्मा के सामने भी अपनी मांग रखी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनकी परीक्षा की कॉपी जांच में भारी गड़बड़ी की जा रही है। जिसे पुर्नमुल्यांकन में भी नहीं सुधारा जा रहा। आईसीएआई के खिलाफ यह प्रदर्शन 23 सितंबर से पूरे देश में चालू है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -