भोपाल से BJP की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल पूछा.
इस मुलाक़ात का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स कॉमेंट करते हुए भाजपा सांसद को ट्रोल कर रहे हैं. स्वतंत्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, खुद को 5 स्टार अस्पताल चाहिए, जनता को गोमूत्र की सलाह. हद बेवकूफ समझ रखा है अंधभक्तों को.
एक यूजर ने लिखा, अरे मैडम आप असपायल क्यों गई हैं. इनको गाय के तबेले में रखो जल्दी ठीक हो जाएंगी. राहुल यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, लो इन्हें अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं है. ये निजी अस्पताल की तरफ भाग रही हैं. विपुल राव ने लिखा, वहाँ की जनता ने इनको सांसद चुना है. जो जनता के पैसे से 5 स्टार हास्पिटल में अपना इलाज कराती हैं और जनता को गौ मूत्र पिने के अनगिनत फ़ायदे बताती हैं. धन्य है आप साध्वी जी.
वहीं कुछ दिन पहले प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि लॉटरी और सट्टा हमेशा गलत नहीं होते हैं. कई तरह की लॉटरी से जनकल्याण भी होता है. उन्होंने कहा कि इसको वैधानिक करने और शुरू करने की अनुमति देने से समाज को लाभ भी होगा. भाजपा नेता ने कहा था कि अभी कोरोना महामारी के समय में जब देश की अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है तब इसे शुरू करने से उसे पटरी पर लाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय में मैं भी उनके साथ हूं. सरकार की नीतियां ऐसी हैं, जिसमें समाज का लाभ हो. बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 23 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें सट्टा और लॉटरी की अनुमति दी है. इससे पहले 23 अगस्त 2021 को मप्र सरकार की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में लॉटरी और सट्टा की अनुमति दी है. लॉटरी (विनियमन) अधिनियम 1998 (1998 का 17) के अधीन और सार्वजनिक द्यूत अधिनियम 1867 (1867 का 3) के अधीन यह छूट दी गई है.
The post खुद प्राइवेट, जनता को गोमूत्र की सलाह…लोगो ने पूछे साध्वी प्रज्ञा से सवाल appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -