- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsआबादी में खड़े ट्रोले में लगी भीषण आग, धमाकों से दहले लोग

आबादी में खड़े ट्रोले में लगी भीषण आग, धमाकों से दहले लोग

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में गुरुवार को आबादी इलाके में एक ट्रोले में भीषण आग लगने से जबरदस्त हड़कंप मच गया। देखते देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी, तो लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने बड़ी मशक्कत से आग को काबू में किया। लेकिन, तब तक ट्रोले का 80 फीसदी हिस्सा जलकर कबाड़ हो गया। जानकारी के अनुसार जयपुर रोड स्थित कबाड़ मार्केट में आज एक ट्रोला वायरिंग के काम के लिए मिस्त्री के पास खड़ा किया गया था। चालक ट्रोला खड़ा करने के बाद आरटीओ ऑफिस में किसी काम से चला गया था। लेकिन, मिस्त्री ट्रोले का काम शुरू करता उससे पहले ही उसमें धुंआ उठने लगा। कुछ देर में ही उसमें से आग की लपटें उठकर आसमान छूने लगी। यह देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश के साथ दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दो दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई गई।
धमाकों से दहले लोग, बंद हुई दुकानेंट्रोले में आग के साथ कई धमाके भी हुए। जिससे लोग दहल गए। इस दौरान आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर वहां से पीछे हट गए। कुछ आग बुझाने की कवायद में जुट गए। आग के दौरान हुई धमाकों की आवाजें दूर तक सुनाई दी।
शॉर्ट सर्किट मानी जा रही वजहट्रोले में आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। क्योंकि मिस्त्री के अनुसार ना उसने ट्रोले में ना तो वायरिंग का काम शुरू किया था, ना ही गैस कटर या बेल्डिंग मशीन ही चलाई थी। ट्रोले में ही किसी खामीं की वजह से आग लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टे्राले में पहले पीछे के हिस्से से धुंआ निकला। फिर इसके बाद आग की लपटें निकलना शुरू हो गई।
वापस लौटा तो जलता मिला ट्रेालाचालक का कहना है कि वह वायरिंग का काम करवाने के लिए ट्रोले को मिस्त्री के पास खड़ा कर किसी काम से आरटीओ ऑफिस की तरह जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसके पास फोन से ट्रोले में आग लगने की सूचना आ गई। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो ट्रक आग के वक्त चालक भी मौके पर नहीं था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -