- Advertisement -
HomeNewsतेजस्वी यादव का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला

तेजस्वी यादव का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने पुराने रंग में नजर आने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सांप्रदायिक बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं और विरोधियों को धर्म और संप्रदाय के नाम पर घेरते नजर आ रहे हैं.
पिछले दिनों कुशीनगर में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज सभी को राशन मिल रहा है. 2017 से पहले “अब्बा जान” कहने वाले राशन हड़प ले जाया करते थे. “अब्बा जान” के माध्यम से योगी आदित्यनाथ में एक तीर से कई निशाने लगाए.
योगी आदित्यनाथ ने एक धर्म के वोट बैंक को टारगेट करने की कोशिश की तथा ध्रुवीकरण के माध्यम से विरोधियों पर भी निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. योगी आदित्यनाथ के निशाने पर अखिलेश यादव रहें, क्योंकि 2017 से पहले उन्हींकी सरकार थी.
योगी आदित्यनाथ के “अब्बा जान” वाले बयान पर विपक्षी पार्टियों ने हमला बोला हुआ है. सोशल मीडिया पर भी योगी आदित्यनाथ के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि बीजेपी सरकार के पास उत्तर प्रदेश में अपना काम बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस तरह के संप्रदायिक बयान दे रहे हैं.
विपक्षी पार्टियों से योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक वीडियो संदेश जारी करके योगी आदित्यनाथ के बयान की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि, कथित योगी जी बताए, ‘पिता जान’ कहने वाले कितने लोगों को नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान की?
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आगे लिखा है कि, ये बेरोजगारी,महंगाई व किसान के मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते? चुनाव देख तुष्टिकरण करने व भाषाई आतंक फैलाने के अलावा इनकी कोई योग्यता एवं उपलब्धि है ही नहीं.

कथित योगी जी बताए,
‘पिता जान’ कहने वाले कितने लोगों को नौकरी, रोजगार, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान की? ये बेरोजगारी,महंगाई व किसान के मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते?
चुनाव देख तुष्टिकरण करने व भाषाई आतंक फैलाने के अलावा इनकी कोई योग्यता एवं उपलब्धि है ही नहीं। pic.twitter.com/IQ3VQ7GSwC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 14, 2021

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक विज्ञापन को लेकर भी कटघरे में आई थी. योगी सरकार ने एक विज्ञापन दिया था इंडियन एक्सप्रेस में और उत्तर प्रदेश के विकास को बताया गया था. लेकिन जो तस्वीरें उस विज्ञापन में दी गई थी वह पश्चिम बंगाल और अमेरिका की थी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए इस विज्ञापन की भी विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की थी और सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसाइज किया गया था.
The post तेजस्वी यादव का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -